विराट कोहली ने 19 साल के कोंसटास को मारा धक्का, ICC ने दी यह सजा

WD Sports Desk
गुरुवार, 26 दिसंबर 2024 (11:50 IST)
Virat Kohli Sam Konstas Boxing Day Test : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच मेलबोर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेला जा रहा है जिसे बॉक्सिंग डे टेस्ट भी कहा जाता है, 1-1 की बराबरी के बाद यह टेस्ट दोनों टीमों की दृष्टि से बेहद जरुरी है। इस टेस्ट में कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी चुनी और 19 साल के सैम कोंसटास को टीम में शामिल किया गया जिन्होंने अपने डेब्यू में ही अपनी शानदार और निडर पारी से पुरे खेल जगत को इम्प्रेस कर दिया।

<

2 out of Bumrah's 4 most expensive overs in Tests have come today courtesy Sam Konstas 

https://t.co/ycgxNhumqw | #AUSvIND pic.twitter.com/zDnxB3IYt2

— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) December 26, 2024 >
लेकिन अपनी पहली ही पारी में उन्हें विराट कोहली के अग्रेशन का सामना करना पड़ा जिसके बाद कई लोगों ने विराट कोहली की आलोचना की और ICC से इसे रीव्यू करने की गुजारिश की। यह वाकया 10वें ओवर के बाद हुआ, इस दौरान कोंसटास ने बुमराह (Jasprit Bumrah) के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 4483 गेंदों बाद टेस्ट क्रिकेट में छक्का लगा कर उनकी 3 सालों की स्ट्रीक भी तोड़ दी थी। उसके बाद जब कोंसटास क्रीज से आगे निकल रहे थे तो विराट उनके पास आए और अपना कंधा जोर से उनके कंधे से टकराया जो देखने में लगा कि जानबूझ कर किया गया है।

<

"Have a look where Virat walks. Virat's walked one whole pitch over to his right and instigated that confrontation. No doubt in my mind whatsoever."

- Ricky Ponting #AUSvIND pic.twitter.com/zm4rjG4X9A

— 7Cricket (@7Cricket) December 26, 2024 >
इसके बाद कई पूर्व क्रिकेटर ने भी इसे गलत बताया। 7क्रिकेट पर लाइव कमेंट्री के दौरान पोंटिंग ने विश्लेषण करते हुए कोहली पर जानबूझकर कोंसटास को उकसाने का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा “देखो विराट कहाँ चलता है। विराट एक पूरी पिच पर अपनी दाहिनी ओर चले और उन्हें उकसाया। मेरे मन में किसी भी तरह का कोई संदेह नहीं है. मुझे ऐसा लग रहा था जैसे कोंसटास ने बहुत देर से देखा हो, उसे पता ही नहीं चला कि उसके सामने कोई है। स्क्रीन पर मौजूद उस व्यक्ति (कोहली) को कुछ सवालों के जवाब देने होंगे।''
 
फॉक्स क्रिकेट से बात करते हुए ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम की कप्तान एलिसा हीली (Alyssa Healy) ने कोहली के व्यवहार पर निराशा व्यक्त की।

उन्होंने कहा "यह एक पेचीदा मामला है। संभवतः किसी भी अन्य चीज़ से अधिक निराशाजनक यह है कि आपके अनुभवी खिलाड़ी, आपके सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक, ने विपक्ष के सबसे युवा खिलाड़ी के सामने ऐसा किया। यह वास्तव में आपके पक्ष के लिए सर्वोत्तम स्वर निर्धारित नहीं करता है। लेकिन अगर भारतीय टीम यही दृष्टिकोण अपनाना चाहती है, तो ऐसा ही होगा।" 
 
 
Sam Konstas के साथ मैदान पर हुई घटना के लिए Virat Kohli पर मैच फीस का 20% जुर्माना लगाया गया है और एक Demerit Point भी दिया गया

<

Sam Konstas के साथ मैदान पर हुई घटना के लिए Virat Kohli पर मैच फीस का 20% जुर्माना लगाया गया है और एक Demerit Point भी दिया गया, पूरी खबर https://t.co/Gr3GdGqjed#ViratKohli #INDvsAUS #SamKonstas #BoxingDayTest pic.twitter.com/LtI4F7hhn2

— Webdunia Hindi (@WebduniaHindi) December 26, 2024 >
 
ICC की आचार संहिता (Code of Conduct) कहती है कि "क्रिकेट में किसी भी प्रकार का अनुचित शारीरिक संपर्क निषिद्ध है। बिना किसी सीमा के, खिलाड़ी इस विनियमन का उल्लंघन करेंगे यदि वे जानबूझकर, लापरवाही से और/या लापरवाही से चलते हैं या किसी अन्य खिलाड़ी या अंपायर से टकराता है या कंधे से कंधा को ठोकर मारता है तो उसे नियम का उल्लंघन माना जाएगा।'
 
कोंसटास ने अपनी डेब्यू पारी में 65 में 62 रन बनाए जिसमें 2 छक्के और 4 चौके शामिल हैं  उन्होंने इस दौरान जसप्रीत बुमराह को कुछ रिवर्स स्वीप खेलने की दिलेरी भी दिखाई। 

<

SAM KONSTAS SMASHED 4,0,2,6,4,2 - 18 RUNS AGAINST BUMRAH IN AN OVER. ???? pic.twitter.com/JOj79uHmJ5

— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 26, 2024 >
 
कोंस्टास ने चैनल 7 से बाद में कहा ,‘‘ मुझे लगता है कि हम दोनों पर जज्बात हावी हो गए थे । मुझे समझ में ही नहीं आया। मैं अपने दस्ताने पहन रहा था कि अचानक उनका कंधा मुझसे टकराया। क्रिकेट में यह सब होता रहता है।’’

 
Show comments

कोहली को मुश्किलों से उबरने के लिए सिडनी में तेंदुलकर की 241 रन की पारी को देखना चाहिए: गावस्कर

भारतीय कुश्ती के लिये निराशाजनक रहा साल 2024, ओलंपिक में टूटा विनेश का दिल

विराट कोहली बने खुद के दुश्मन, बार-बार एक ही गलती पड़ रही भारी, देखें चौकाने वाले आंकड़े

अमेरिका, इंग्लैंड, जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया ने पहले खो-खो विश्व कप में हिस्सा लेने की पुष्टि की

रोहित शर्मा रिटायरमेंट लो, लगातार फ्लॉप देख कप्तान साहब की सोशल मीडिया पर फैंस ने ली क्लास

अक्षर पटेल बने पिता, बेटे का नाम रखा हक्ष, जानें क्या है अर्थ

महाराष्ट्र के मंत्री सरनाईक ने विनोद कांबली से मुलाकात की (VIDEO)

विराट कोहली ने 19 साल के कोंसटास को मारा धक्का, लग सकता है 1 मैच का बैन

मेलबर्न में जीत भारत और ऑस्ट्रेलिया के लिए BGT सीरीज और WTC Final के लिए बेहद अहम

World Test Championship में अब भारत पाकिस्तान के भरोसे, जानिए कैसे?