विराट कोहली बोले, ओपनर के रूप में लोकेश राहुल पहली पसंद

Webdunia
बुधवार, 16 नवंबर 2016 (15:50 IST)
विशाखापत्तनम। भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने बुधवार को घोषणा की कि दोबारा फिट हुए लोकेश राहुल सलामी बल्लेबाज के रूप में टीम की पहली पसंद हैं जिससे यहां इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट श्रृंखला में खेलने की गौतम गंभीर की संभावनाएं लगभग खत्म हो गई हैं। 
राजकोट में पहले टेस्ट के दौरान दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजी के ध्वस्त होने के बाद राहुल को राजस्थान के खिलाफ मौजूदा रणजी ट्रॉफी मैच के बीच से हटाकर भारतीय टीम से जोड़ दिया गया। राहुल के पहली पसंद बनने के बाद ऐसा लगता है कि सीनियर सलामी बल्लेबाज गंभीर का करियर लगभग खत्म हो गया है जो दो साल से अधिक समय बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं।
 
कोहली ने दूसरे टेस्ट की पूर्व संध्या पर कहा, हमारे दिमाग में यह बिलकुल साफ है कि मुरली विजय के साथ लोकेश राहुल हमारी पहली पसंद हैं। वे कभी भी फिट हो सकते हैं, वे टीम में वापसी कर रहे हैं और हम उनके साथ शुरुआत करेंगे। चाहे इसके लिए उन्‍हें प्रथम श्रेणी मैच के बीच से हटाना पड़े। यह नियमों के अनुसार है। 
 
उन्होंने कहा, हमें उनके जल्द से जल्द उबरने की उम्मीद है। टीम का संयोजन इसी तरह बनता है, आप उस फैसले के साथ जाते हैं जिसे टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ समझते हैं। मुझे नहीं लगता कि राहुल को वापस बुलाने के लिए हमें कुछ अलग तरीके से सोचने की जरूरत थी। 
 
उन्‍होंने कहा, हम खुश हैं कि वे एक बार फिर टीम में शामिल हैं। राहुल की गैरमौजूदगी में गंभीर ने दो टेस्ट खेले। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 29 और 50 जबकि इंग्लैंड के खिलाफ 20 और शून्य रन की पारियां खेलीं। कोहली ने कहा कि गंभीर अलग-अलग हालात में काफी अच्छा खेले। (भाषा) 

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

खराब स्ट्राइक रेट और खराब नेतृत्व के कारण रिटेन होने की दौड़ में पिछड़े राहुल

धोखाधड़ी मामले में मुश्किल में फंसे गौतम गंभीर, कोर्ट ने खारिज किया बरी होने का आदेश

गुजरात के कप्तान शुभमन गिल की पगार कटी, प्रिंस ने इस कारण दिया बलिदान

बांग्लादेश ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 1 गेंद में बनाए 10 रन (Video)

वानखेड़े में 1 ही पारी में लिए 10 भारतीय विकेट, मुंबई में जन्मे एजाज पटेल ने यह कहा

अगला लेख