दूसरे टी-20 में भी रोहित को बाहर बैठा सकते हैं कप्तान कोहली!

Webdunia
शनिवार, 13 मार्च 2021 (12:23 IST)
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने पहले टी-20 से एक दिन पहले कहा था कि रोहित शर्मा, केएल राहुल और शिखर धवन एक साथ नहीं खेल सकते क्योंकि तीन सलामी बल्लेबाज के साथ टी-20 मैच में नहीं उतरा जा सकता। मीडिया को लगा कि यह कोहली का इशारा है कि केएल राहुल ही रोहित शर्मा के साथ सलामी बल्लेबाजी करेंगे।
 
लेकिन जैसे ही टॉस हुआ और कोहली ने अंतिम ग्यारह की टीम बताई सभी फैंस ने दांतो तले उंगलियां दबा लीं। कोहली ने धवन को खिलाने के लिए रोहित शर्मा को ही पहले टी-20 से ड्रॉप कर दिया। कोहली के इस कदम की आलोचना हुई और पहले टी-20 में खराब शुरुआत भी मिली।
 
लेकिन कोहली हैं कि मानने को तैयार नहीं है। सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि विराट कोहली रोहित शर्मा को दूसरे टी-20 मैच से भी बाहर रख सकते हैं। इंग्लैंड जैसी नंबर 1 टी-20 टीम के खिलाफ रोहित को ना खेलना सीरीज गंवाने जैसा निर्णय हो सकते हाे। लेकिन विराट के मन में क्या चल रहा है कोई नहीं जान सकता। 
 
पहले टी-20 की हार के बाद लगा था विराट कोहली दूसरे टी-20 में रोहित शर्मा को मौका देंगे लेकिन अब रोहित अंतिम 3 टी-20 में ही खेलते हुए दिख सकेंगे।ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शिखर धवन और केएल राहुल ने ही भारत की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम टी-20 सीरीज में ओपनिंग की जिम्मदारी निभाते हुए दिखे थे। लेकिन रोहित के फिट होने के बाद यह अंदेशा था कि यह जोड़ी टूटेगी, लेकिन कप्तान कोहली बाएं और दाएं हाथ के इस अस्थायी सलामी जोड़ी के साथ ही खुश दिख रहे हैं।

इसके पीछे यह कारण हो सकता है।  
 
विश्वकप 2021 की तैयारी, टी-20 सीरीज पर भारी
 
कप्तान कोहली इंग्लैंड से हो रही मौजूदा सीरीज से ज्यादा टी-20 विश्वकप 2021 की तैयारियों को ज्यादा महत्व दे रहे हैं। वह चाहते हैं कि धवन भी अक्टूबर नवंबर में होने वाले विश्वकप से पहले फॉर्म में आ जाए इसलिए धवन को बल्लेबाजी करने का ज्यादा मौका दे रहे हैं। 
 
इसकी झलकियों श्रेयस अय्यर के बयान से ही मिल गई थी। जिन्होंने मैच के बाद कहा कि एक हार से टीम की बल्लेबाजी की अप्रोच नहीं बदलने वाली है। विश्वकप की तैयारियों के बीच अगर टीम इंडिया को घर में ही टी-20 सीरीज में हार का सामना करना पड़ा तो यह टीम के आत्म विश्वास के लिए बहुत हानिकारक साबित होगा।
 
क्या इंग्लैंड की ही गलती कर रहे हैं कोहली
 
गौरतलब है कि इंग्लैंड ने रोटेशन पॉलिसी के चलते पूरी टेस्ट सीरीज गंवा दी थी। अगर इंग्लैंड के मोइन अली और जॉस बटलर पूरी सीरीज खेलते तो शायद सीरीज ड्रॉ भी हो सकती थी। बहरहाल ऐसा लग रहा है कि यह रोटेशन पॉलिसी की गलती अब विराट कोहली भी दोहरा रहे हैं। रोहित शर्मा ने तो हाल में ही इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैचों में 300 से ज्यादा रन बनाए हैं तो उन्हे टी-20 में कम मौके देना समझ से परे है। टी-20 और वनडे क्रिकेट के रोहित शर्मा स्पेशलिस्ट सलामी बल्लेबाज हैं। 
 
ऐसा न हो जब तक रोहित शर्मा तीसरे टी-20 में टीम से जुड़े तब तक भारत इंग्लैंड से सीरीज हाथ से गंवाने के मुहाने पर खड़ा हो। (वेबदुनिया डेस्क) 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

IND vs AUS : कपिल के बाद बुमराह बने विदेशी जमीन पर सबसे घातक भारतीय गेंदबाज

पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन गिरे सिर्फ 3 ऑस्ट्रेलियाई विकेट, अचानक बदली पिच

लगातार 3 T-20 शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने तिलक वर्मा

AUSvsIND पर्थ टेस्ट में भारतीय ओपनर्स ने रचा इतिहास, बनाया यह रिकॉर्ड

अगले 8 साल तक एशिया कप सिर्फ इस चैनल और OTT प्लेटफॉर्म पर देख पाएंगे दर्शक

अगला लेख