रिकॉर्ड तोड़ पारी से वनडे के किंग बने विराट कोहली, सचिन और पोंटिंग तक को छोड़ा पीछे

Webdunia
सोमवार, 16 जनवरी 2023 (17:48 IST)
श्रीलंका के खिलाफ रविवार को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में  खेले गए तीसरे और आखरी एकदिवसीय मैच में विराट ने अपना 74वां शतक बनाकर कई रिकार्ड्स अपने नाम किए। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ सिर्फ 110 गेंदों में 166 रन बनाकर भारतीय टीम को सीरीज अपने नाम करने में मदद की।

श्रीलंका बनाम इंडिया वनडे सीरीज में विराट कोहली का यह दूसरा शतक था, जबकि वनडे करियर में यह उनका 46वां शतक है. इस शतक के साथ उन्होंने सचिन तेंदुलकर के 49 ODI शतकों का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए अपना एक और कदम आगे बढ़ा लिया हैं, साथ ही साथ विराट कोहली महेला जयवर्धने को पीछे छोड़ एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे ज़्यादा शतक बनाने वाले टॉप 5 खिलाडियों की सूचि में पांचवे स्थान आ चुके हैं।

भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे मैच में टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने का फैंसला किया था। शुभमन गिल और विराट कोहली के शतकों ने भारतीय टीम को श्रीलंका के सामने 391 जैसा विशाल टारगेट रखने में मदद की। दूसरी पारी में मोहम्मद सिराज ने 4, शमी और कुलदीप ने 2-2 विकेट लेकर श्रीलंका की पारी 73 पर समेट दी थी जिसकी बदौलत टीम इंडिया ने 371 रनों से जीत कर किसी टीम को सबसे ज़्यादा रनों से हराने का एक नया रिकॉर्ड कायम किया।

3 साल तक करना पड़ा था शतक का इंतजार

एक समय ऐसा भी था जब विराट और उनके फैंस ने 3 सालों तक उनके 71वे शतक का  इंतज़ार किया था और आज दौर यह है कि विराट उनकी पिछली चार पारियों में तीन शतक जड़ चुके हैं। अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ एशिया कप में कोहली ने शतक बना कर अपने और अपने फैंस का तीन साल का इंतज़ार ख़त्म किया था उसके बाद उनका शतक देखने के लिए उनके चाहने वालों को ज़्यादा  इन्तेज़ार नहीं करना पड़ा।

2022 के अंत में विराट ने बांग्लादेश के खिलाफ अपना 72वा शतक जड़ा और 2023 के शुरुआत में ही श्रीलंका के खिलाफ दो शतक लगाकार विराट कोहली ने ये ऐलान तो कर दिया है कि यह साल वह अपने नाम करके ही रहेंगे। विराट का कहना है कि वह अभी मानसिक रूप से ऐसी जगह पर हैं जहाँ वे काफी रिलैक्स महसूस कर रहे हैं और वह रिलैक्स होकर सिर्फ अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान देना चाहते हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया

अगला लेख