बाबर आजम के दिलासे पर विराट कोहली ने कहा 'शुक्रिया, तुम भी आगे बढ़ते रहो'

Webdunia
शनिवार, 16 जुलाई 2022 (18:37 IST)
बाबर आजम के दिलासे का आखिरकार विराट कोहली ने जवाब दे दिया है। विराट कोहली ने बाबर आजम को मशहूर सोशल मीडिया साइट पर जवाब देते हुए कहा , शुक्रिया, आप भी आगे बढ़ते रहे। भविष्य के लिए बहुत बहुत शुभकामनाएं।

इससे पहले ख़राब फ़ॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली का पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म ने समर्थन किया था। उन्होंने कहा था कि रनों का सूखा ख़त्म करने के लिए पूर्व भारतीय कप्तान को हम सभी के समर्थन की ज़रूरत है। कोहली को कोई शतक लगाए लगभग तीन साल हो गए हैं। उनके पास रविवार को इंग्लैंड के ख़िलाफ़ होने वाले आख़िरी वनडे में रन बनाने का मौक़ा है। हालांकि पाकिस्तान के कप्तान बाबर ने ख़राब फ़ॉर्म से जूझ रहे कोहली का समर्थन किया था।

श्रीलंका के ख़िलाफ़ होने वाले पहले टेस्ट से एक दिन पहले पत्रकार वार्ता में बाबर ने कहा था, "मुझे बस यह महसूस होता है कि मौजूदा समय में कोहली को समर्थन की ज़रूरत है और बचाव की भी। मैंने उनको लेकर ट्वीट इसी वजह से किया क्योंकि मैं जानता हूं कि जब एक खिलाड़ी ऐसे दौर से गुज़र रहा होता है तो उसे कैसा महसूस होता है और उन्हें हम सभी के समर्थन की ज़रूरत है।"

बाबर ने गुरुवार की रात को कोहली के समर्थन में लिखा था। उन्होंने लिखा था, "यह समय बीत जाएगा। मज़बूत बने रहो।" बाबर का कोहली को समर्थन, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से उनको मिले समर्थन के बाद आया है।
Koo App
रोहित ने गुरुवार को मैच के बाद पत्रकार वार्ता में कहा था, "एक ऐसा खिलाड़ी जिसने भारत को कई मैच जिताए हैं, ऐसे में आपको वापसी करने के लिए एक या दो पारियां ही लगती हैं। यही मुझे महसूस होता है और मुझे लगता है कि जो क्रिकेट को फ़ॉलो करते हैं वह भी यही सोचते होंगे।"

कोहली का इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने भी समर्थन किया था। उन्होंने कहा था कि वह भी एक इंसान हैं, यह किसी के साथ भी हो सकता है। कुछ कम स्कोर बनाने के बाद बड़ा स्कोर आता ही है।उन्होंने कहा, "हम सभी को सोचना चाहिए कि कोहली भी इंसान हैं और उनके भी कुछ कम आ सकते हैं, लेकिन देखिए वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ों में से एक हैं।

"वह इतने सालों तक एक शानदार खिलाड़ी रहे हैं और सभी बल्लेबाज़ों के लिए एक ऐसा समय आता है जब वह रनों के लिए जूझ रहे होते हैं। लेकिन निश्चित रूप से एक विपक्षी कप्तान के रूप में आप एक खिलाड़ी को जानते हैं कि वह किस स्तर का खिलाड़ी है, तो आप उम्मीद करते हो कि यह आपकी टीम के ख़िलाफ़ ना हो सके।"

कोहली ने इस साल सात वनडे में केवल 158 रन बनाए हैं, जिसमें दो अर्धशतक शामिल है। 33 वर्षीय कोहली आईसीसी वनडे रैंकिंग में बाबर और इमाम उल हक़ के बाद नंबर तीन पर हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख