Virat Kohli ने वनडे सीरीज में 0-3 की हार के बाद भी बल्लेबाजों का बचाव किया

Webdunia
मंगलवार, 11 फ़रवरी 2020 (19:35 IST)
माउंट मोंगानुई। विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में टीम इंडिया (Team india) पहली बार कोई वनडे सीरीज 0-3 से हारी है। न्यूजीलैंड (New zealand) के जिस दौरे की शुरुआत टीम इंडिया ने टी20 सीरीज को 5-0 से जीतकर जश्न मनाया था, वही चेहरे अब लटके हुए हैं। इतना होने के बाद भी कप्तान कोहली ने भारतीय बल्लेबाजी का बचाव करते हुए कहा कि हम अवसरों को भुना न पाने के कारण हारे।
 
विराट के अनुसार कहा, अगर स्कोर लाइन को देखें तो मैच इतने खराब नहीं थे। बल्लेबाजों ने मुश्किल परिस्थितियों में अच्छी वापसी की जो हमारे लिए सकारात्मक पहलू है लेकिन जिस तरह हमने क्षेत्ररक्षण और गेंदबाजी की, वह हमारे लिए काफी निराशाजनक है और इस तरह के प्रदर्शन से हम मैच जीतने के बारे में नहीं सोच सकते। हम इस सीरीज में बिल्कुल भी जीत के हकदार नहीं थे। मुझे लगता है कि हम पहले कभी इतना खराब नहीं खेले।
 
कप्तान ने इस सीरीज को टीम में शामिल नए खिलाड़ियों के लिए एक अच्छा अनुभव बताया। उन्होंने कहा, खिलाड़ी अपना खेल दिखाने के लिए परिश्रम कर रहे हैं। लेकिन यह मानना होगा कि न्यूजीलैंड ने हमारी तुलना में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। कीवी टीम 3-0 से जीत हासिल करने की पूरी तरह हकदार थी।
 
भारत ने टी-20 सीरीज 5-0 से जीती थी लेकिन वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप कराने के बाद अब उसकी निगाहें 21 फरवरी से शुरु होने वाली दो टेस्टों की सीरीज पर टिक गई हैं। 
 
विश्व की नंबर एक टेस्ट टीम भारत के कप्तान विराट ने टेस्ट सीरीज के लिए उम्मीद जताते हुए कहा, हम आने वाली टेस्ट सीरीज के लिए उत्साहित है। हमारी टेस्ट टीम काफी संतुलित है। मुझे उम्मीद है कि हम टेस्ट सीरीज जीतेंगे लेकिन हमें इसके लिए सही सोच के साथ खेलना होगा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया

अगला लेख