क्या फिर दिखेंगे रोहित और विराट T20 World Cup में? BCCI के यह प्लान

Webdunia
गुरुवार, 30 नवंबर 2023 (13:34 IST)
Virat Kohli- Rohit Sharma T-20 World Cup 2024 : विराट कोहली का इस साल सभी फॉर्मेट में प्रदर्शन रहा है, उनके फेन्स चाहेंगे कि वे अगले साल जून में खेले जाने वाले T20 World Cup में भी खेले लेकिन कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक Virat Kohli ने BCCI को सूचित किया है कि वह अनिश्चित काल के लिए White Ball मैचों में चयन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।

Team India तीन टी20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैचों के लिए 6 दिसंबर को दक्षिण अफ्रीका रवाना होने वाली है (South Africa Tour of India) और रिपोर्टों के अनुसार उनके टी-20 और वनडे नहीं खेलने की पूरी संभावना है। विराट कोहली ने टी-20 विश्व कप 2022 के बाद कोई टी-20 मैच नहीं खेला है। इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार कोहली ने फिलहाल Red Ball क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करने का फैसला किया है और वह दक्षिण अफ्रीका में केवल दो टेस्ट खेलेंगे, वनडे और टी20 नहीं। 
<

Kevin Pietersen said, "Virat Kohli and Rohit Sharma have every chance to play the 2024 World Cup. They've been such incredible servants to Indian cricket, you've to give them respect". (ANI). pic.twitter.com/2Z0lPd7DZF

— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 30, 2023 >
BCCI के एक सूत्र ने कहा, "उन्होंने (कोहली) बीसीसीआई और चयनकर्ताओं को सूचित किया है कि उन्हें सफेद गेंद वाले क्रिकेट से ब्रेक की जरूरत है और वह उनसे इस बारे में बात करेंगे कि वह आगे कब सफेद गेंद क्रिकेट खेलना चाहते हैं। फिलहाल उनके पास बीसीसीआई को सूचित किया कि वह रेड-बॉल क्रिकेट खेलेंगे, जिसका मतलब है कि वह दक्षिण अफ्रीका में दो टेस्ट मैचों के लिए चयन के लिए उपलब्ध हैं।"


रोहित शर्मा कर सकतें हैं T20 World Cup में कप्तानी
Rohit Sharma ने भी T20 World Cup 2022 के बाद से कोई मैच नहीं खेला है और लेकिन कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई चाहता है कि रोहित शर्मा अगले जून में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में कप्तानी करें। ODI World Cup में उन्होंने कमाल की कप्तानी की है। उनकी कप्तानी में भारत लगातार 10 मैच जीता।

Hardik Pandya ने टी-20 विश्व कप के बाद से क्रिकेट के इस छोटे फॉर्मेट में टीम का नेतृत्व किया है, लेकिन विश्व कप के दौरान वह चोटिल हो गए और उम्मीद से अधिक समय ले रहे हैं और हो सकता है कि उन्हें सीधे IPL में खेलते हुए देखा जाए।
<

The BCCI and selectors will have a discussion with Rohit Sharma over his future in T20is. They'll be happy to see him for the 2024 World Cup. (TOI). pic.twitter.com/mgBNGWtooj

— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 30, 2023 >कुछ दिन पहले वह तब सुर्खियों में आए थे जब आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा ट्रेड हुआ था (IPL Trade)। उन्हें उनकी पुरानी टीम Mumbai Indians ने Gujarat Titans से खरीदा था, इसलिए टी-20 विश्व कप की कप्तानी में वापसी के लिए बीसीसीआई को नेतृत्व में स्थिरता की जरूरत है और वह चाहतें हैं कि जून में खेले जाने वाले टी-20 विश्व कप में रोहित शर्मा कप्तानी करें जो वेस्ट इंडीज और अमेरिका में खेला जाएगा।
Show comments

मैच के बाद ऑफिस का काम, लोगों ने कहा नारायण मूर्ति कहीं सौरभ नेत्रवलकर को भारत न बुला लें

कुर्बानी के जानवर हाजिर हों, पाकिस्तान टीम को उनके ही मुल्क के पूर्व दिग्गजों ने खूब लताड़ा

फारुकी ने लाइव इंटरव्यू में राशिद खान को बोला You Shut Up, कॉलेज के दिनों की दिलाई याद

सबसे ज्यादा चर्चा में रहा अमेरिका का Nassau Stadium ध्वस्त करने की तैयारी शुरू

पाकिस्तानी क्रिकेटर ने Vaishno Devi Attack को लेकर किया पोस्ट, भारतीय है खिलाड़ी की पत्नी, जानें क्या बोले

प्यार में आदमी... तूफान में फंसे विराट ने अनुष्का को किया कॉल, Video Viral

टीम इंडिया की बारबडोस से रवानगी में देरी, 4 जुलाई को दिल्ली पहुंचने की उम्मीद

T20 फॉर्मेट का नया दौर 6 जुलाई से शुरू, जिम्बाब्वे के खिलाफ शुभमन गिल की कप्तानी में खेलेगी टीम इंडिया

डेविड मिलर अब भी नहीं पचा पा रहे हैं T20I World Cup Final में मिली हार

तीसरा ओलंपिक पदक जीतकर रिकॉर्ड बना सकती है सिंधू, लेकिन इस बार राह मुश्किल

More