दूसरे टी-20 के दौरान ऑस्ट्रेलियाई कीपर वेड को याद आए धोनी (वीडियो)

Webdunia
सोमवार, 7 दिसंबर 2020 (17:15 IST)
आरोन फिंच के चोटिल होने के कारण विकेट कीपर मैथ्यू वेड ने भारत के खिलाफ रविवार को दूसरे टी20 के दौरान ऑस्ट्रेलिया की कमान संभाली। यही नहीं उन्होंने खुद को बल्लेबाजी में प्रमोट कर ओपनिंग की और शानदार 32 गेंदो में 10 चौके और 1 छक्के के मदद से शानदार 58 रन बनाए। जिसके कारण ऑस्ट्रेलिया 194 रन बना पायी।
 
जब वह कीपिंग करने उतरे तो उन्होंने एक मौके पर धोनी का नाम भी लिया । नवें ओवर के दौरान शिखर धवन रन रेट को बढ़ाने का प्रयास कर रहे थे। तब ही मैथ्यू वेड ने कहा कि तुम याद रखो तुम धवन हो धोनी नहीं, उतने तेज नहीं हो। स्टंप माइक पर वेड की आवाज कैद हो गई और यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। 
<

THE NAME IS ALWAYS TAKEN WHEN INDIAN IS IN TROUBLE DHONI HOTA TOH SAMBHAL LETA.
NOT ONLY INDIANS OTHER COUNTRIES TO PRAISE MS DHONI. #MSDhoni pic.twitter.com/zZlRHgN8pd

— HARSHAL RAJPUT (@HARSHAL17371828) December 7, 2020 >
भारत के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले में मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मैथ्यू वेड ने कहा कि टीम अंत तक अपनी लय बरकरार नहीं रख सकी।ऑस्ट्रेलिया को दूसरे मुकाबले में भी टीम इंडिया क हाथों छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही ऑस्ट्रेलिया तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 0-2 से पिछड़ गया।
 
वेड ने कहा, “यह मजेदार मुकाबला था जब तक कि हार्दिक पांड्या क्रीज पर नहीं उतरे। शायद हमने बल्ले से कुछ रन कम बनाए। दुर्भाग्य से हम अपनी लय अंत तक बरकरार नहीं रख सके। जब आप अच्छी शुरुआत करते हैं तो इसे आगे बढ़ाने की जरुरत होती है लेकिन मैं जिस तरह रन आउट हुआ उससे मैं दुखी हूं।”(वेबदुनिया डेस्क)

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

archery cup : भारतीय पुरुष और महिला कंपाउंड टीमों ने तीरंदाजी में स्वर्ण पदक जीता

विश्व रिकॉर्ड पीछा करते हुए पंजाब किंग्स ने केकेआर को हराया

IPL 2024: RR vs LSG का मैच होगा धमाकेदार, दोनों ही टीम हैं दमदार

ICC T20I World Cup के Brand Ambassador बने ऑलराउंडर युवराज सिंह

क्या 2003 के विश्वकप फाइनल में रिकी पोंटिंग के बल्ले में था स्प्रिंग? वीडियो हुआ वायरल