Dharma Sangrah

हसरंगा ने रोका हॉंगकॉंग का उलटफेर, 4 विकेट से श्रीलंका जीता

श्रीलंका को हांगकांग पर रोमांचक मुकाबले में चार विकेट से मिली जीत

WD Sports Desk
मंगलवार, 16 सितम्बर 2025 (12:30 IST)
SLvsHG पथुम निसंका (68) और वानिंदु हसरंगा नौ गेंदों में (20) की शानदार पारियों के दम पर श्रीलंका ने सोमवार को एशिया कप 2025 के आठवें मुकाबले में हांगकांग को सात गेंदे शेष रहते चार विकेट से हरा दिया।
150 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने चौथे ही ओवर में कुसल मेंडिस (11) का विकेट गंवा दिया। उन्हें आयुष शुक्ला ने आउट किया।

दूसरे विकेट के रूप में कामिल मिशारा (19) को एजाज खान ने आउट किया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये कुशल परेरा ने पथुम निसंका के साथ तीसरे विकेट लिए 57 रन जोडकर टीम को जीत की ओर ले गये। इसी दौरान हांगकांग ने 16वें ओवर में श्रीलंका के 119 के स्कोर पर दो विकेट झटक कर मैच में रोमांच पैदा कर दिया। पथुम निसंका (68) रनआउट हुये। उन्होंने अपनी पारी में छह चौके और दो छक्के लगाये। अगली ही गेंद पर यासिन मुर्तजा ने कुशल परेरा (20) को पगबाधा आउटकर दिया। कप्तान चरित असलंका (दो) को एहसान खान ने आउट किया।

उन्हें दुश्मांता चमीरा ने आउट किया। अंशुमन रथ ने 46 गेंदों में 48 रन बनाये। कप्तान यासिम मुर्तजा पांच रन बनाकर आउट हुये। हांगकांग ने निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट पर 149 रन का स्कोर खड़ा किया। निजाकत खान ने 38 गेंदों में चार चौके और दो छक्के लगाते हुए (नाबाद 52) रनों की पारी खेली।श्रीलंका की ओर से दुश्मांता चमीरा ने दो विकेट लिये। वानिंदु हसरंगा और दसून शानका ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया। (एजेंसी)<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

14 साल के वैभव सूर्यवंशी बने बिहार रणजी टीम के उपकप्तान

23 साल के हर्षित राणा पर झूठे आरोप लगाना शर्मनाक, गंभीर का श्रीकांत पर पलटवार

इंडोनेशिया से हारने के बाद भी भारत को BWF विश्व जूनियर मिश्रित टीम चैंपियनशिप में मिला एतिहासिक कांस्य पदक

स्मृति मंधाना ने एक साल में 1,000 रन बनाकर इतिहास रचा, वनडे में 5,000 का आंकड़ा पार किया

ग्लेन मैक्सवेल हमेशा बने हैं इस भारतीय स्पिनर के शिकार, अब BBL में होगा मुकाबला

अगला लेख