वॉर्नर बोले, जब तक ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलूंगा, बीबीएल में नहीं लौटूंगा

Webdunia
सोमवार, 23 नवंबर 2020 (15:56 IST)
कैनबरा। ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के धाकड़ सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि जब तक वह ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलेंगे तब तक वह देश की मशहूर बिग बैश लीग (बीबीएल) में नहीं लौटेंगे। वॉर्नर ने कहा कि खेल के नियमों के साथ अनावश्यक छेड़छाड़ के बजाय खेल में स्टार खिलाड़ियों की मौजूदगी की जरुरत है।
 
ऑस्ट्रेलियाई टीम के उपकप्तान वॉर्नर बीबीएल के शुरुआत के सत्रों में लीग के स्टार खिलाड़ियों में से एक थे लेकिन उन्होंने अपने करियर में उछाल के बाद से बीबीएल से दूरी सी बना ली और अंतराष्ट्रीय क्रिकेट पर ही ध्यान दिया। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण इस वर्ष अधिक क्रिकेट खेला नहीं जा सका है और इसके बावजूद वॉर्नर ने कहा है कि वह खाली समय का उपयोग परिवार के साथ बिताने में करना चाहेंगे।
ALSO READ: भारतीय 'रन मशीन' विराट कोहली जैसे क्रिकेटरों से जिंदा है टेस्ट क्रिकेट : एलन बॉर्डर
वॉर्नर ने कहा कि मुझे लगता है कि सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि यदि आप ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों और सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को लीग में खेलने ला सकते हैं तो लीग के आयोजन में आने वाली परेशानी दूर हो जाएगी और नियमों के साथ छेड़छाड़ भी नहीं करनी पड़ेगी।
 
उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के लिए क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में खेलना बहुत कठिन हो जाता है और जब भी लंबे समय के लिए कोई मुकाबला नहीं होता है तो आपको ब्रेक लेना भी पड़ता है क्योंकि हमें गर्मियों के पूरे सीजन में खेलना पड़ता है और हमारे लिए कोई ऐसा सीजन या वक्त नहीं होता जब ब्रेक हो।
 
मेरी 3 बच्चे और पत्नी है और उन्हें समय देना भी मेरी जिम्मेदारी है। तीनों प्रारूप खेलना बहुत मुश्किल काम है और मुझे लगता है कि जब तक मैं ऑस्ट्रेलिया के लिए खेल रहा हूं तब तक बिग बैश लीग नहीं खेल सकूंगा। 
उल्लेखनीय है कि ऑस्ट्रलिया के एक और स्टार खिलाडी स्टीवन स्मिथ भी इस बार के बीबीएल सत्र में नहीं खेलेंगे तथा इससे पहले तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने कोरोना के कारण बनाए गए क्वारंटाइन अवधि के नियमों को लेकर आपत्ति जताई थी जिसमें मैच के बाद होटल में रहने और परिवार से न मिलने के नियम है। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Mumbai Indians : 5 बार की चैंपियन मुंबई 5 मैच जीतने के लिए तरसी, जानिए 5 कारण

PCB चीफ का बड़ा ऐलान, विश्वकप जीते तो हर पाकिस्तानी खिलाड़ी खेलेगा करोड़ों से

BCCI Press Conference : विराट कोहली के स्ट्राइक रेट के बारे में चिंता करने वाले लोगों को चयनकर्ता ने दिया करारा जवाब

MS Dhoni ने CSK के इस खिलाड़ी के लिए निभाया है एक पिता का रोल

हार्दिक पंड्या के T20 World Cup में उपकप्तान होने से खुश नहीं है इरफान पठान

विराट कोहली हैं पाकिस्तानी टीम के लिए T20 WC में एक बड़ा खतरा, बाबर आजम ने किया कुबूल

SRH का गेम बिगाड़ सूर्यकुमार यादव ने कहा काफी लम्बे समय के बाद 20 over....

रोहित शर्मा पर फूटा फैन्स का गुस्सा, T20 World Cup को लेकर बढ़ी चिंता

सूर्यकुमार का तूफानी शतक, मुंबई ने हैदराबाद को 7 विकेट से हराया

हैदराबाद का एक भी बल्लेबाज नहीं जा पाया 50 पार, मुंबई को मिला 174 रनों का लक्ष्य

अगला लेख