दक्षिण अफ्रीका के लिए उड़ान भरने से पहले कोरोना संक्रमित हुए वॉशिंगटन सुंदर

Webdunia
मंगलवार, 11 जनवरी 2022 (17:06 IST)
मुंबई: भारतीय ऑलराउंडर वाॅशिंगटन सुंदर कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, जिससे उनके दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 19 जनवरी से शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के शुरुआती मैच में भाग लेने पर संदेह खड़ा हो गया है।

उल्लेखनीय है कि सुंदर चोटों के कारण लगभग 10 महीनों से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेले हैं। वह आखिरी बार मार्च 2021 में भारत के लिए खेले थे। वह हाल ही में ठीक हुए थे और विजय हजारे ट्रॉफी के लिए तमिलनाडु टीम का हिस्सा थे, जिसमें उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। परिणामस्वरूप उन्हें वनडे टीम में वापस बुलाया गया, हालांकि कोरोना संक्रमण के कारण उनकी अंतरराष्ट्रीय वापसी अस्थायी रूप से प्रभावित हो सकती है।

ALSO READ: राहुल द्रविड़ ने बतौर कप्तान दिलाई थी दक्षिण अफ्रीका में पहली जीत, अब बतौर कोच सीरीज जिताने पर हैं निगाहें

चयन समिति के अध्यक्ष चेतन शर्मा की ओर से रिप्लेसमेंट खिलाड़ी पर तो कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है, लेकिन समझा जाता है कि लोकेश राहुल की अगुवाई वाली वनडे टीम में रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल जैसे स्पिनरों की मौजूदगी से चयनकर्ता सुंदर के उपलब्ध न होने से चिंतित नहीं हैं।

उल्लेखनीय है कि भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 19 और 21 जनवरी को पार्ल में पहले दो वनडे मैच खेलेगी, जबकि तीसरा मैच 23 जनवरी को केप टाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में खेला जाएगा।

वॉशिंगटन सुंदर पिछले साल खेली गई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान टीम इंडिया में शामिल थे। उन्होंने बेहद अहम समय पर निचले क्रम में शार्दुल ठाकुर के साथ चौथे टेस्ट मैच में शतकीय साझेदारी निभाई थी जिससे अंतिम दिन भारत का काम थोड़ा आसान हो पाया।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

गौतम गंभीर ने अश्विन से कहा अगर Fair Play Award चाहिए तो कृपया मुझसे दूर रहें

MS Dhoni के मॉनस्टरस छक्के की मदद से जीती RCB, थाला ही बने बेंगलुरु की जीत की वजह

RCB vs CSK : जीत के बाद विराट कोहली की '1 पर्सेंट चांस' की थ्योरी हुई वायरल

धोनी को पिता मानने वाले पथिराना की चमकी किस्मत, LPL में करोड़ों में बिके

BCCI महेंद्र सिंह धोनी और स्टीफन फ्लेमिंग के बीच में क्या खिचड़ी पक रही है??

कोलकाता की खिताबी जीत में हमेशा साथ रहे गौतम गंभीर को सुनील नारायण ने उठाया, वीडियो हुआ वायरल

IPL 2024 Final इतना एकतरफा होगा किसी ने सोचा ना था, फैंस हुए बोर

24.5 करोड़ में खरीदे गए स्टार्क बने कोलकाता के लिए तुरुप का इक्का, प्लेऑफ में की वापसी

10 साल बाद तीसरी बार बना विजेता कोलकाता, हैदराबाद को 8 विकेटों से रौंदा

113 रनों पर सिमटी हैदराबादी पारी, कोलकाता को IPL 2024 जीतने के लिए मिला मामूली लक्ष्य

अगला लेख