टेस्ट इतिहास में पहली बार 7 बल्लेबाज 0 पर आउट, 27 पर ऑलआउट होकर इंडीज शर्मसार

ऑस्ट्रेलिया ने 3-0 से किया क्लीन स्वीप

WD Sports Desk
मंगलवार, 15 जुलाई 2025 (16:40 IST)
AUSvsWI ऑस्ट्रेलिया ने सबीना पार्क में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे ही दिन वेस्टइंडीज को सिर्फ 27 रनों पर ढेर कर दिया, जो टेस्ट क्रिकेट इतिहास का दूसरा सबसे कम स्कोर था। इस टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने 176 रनों से बड़ी जीत हासिल की और सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया।

तीसरे दिन लंच के बाद जो हुआ वह गुलाबी गेंद वाले टेस्ट मैचों के मानक से भी कमतर था, क्योंकि मिचेल स्टार्क ने सबसे तेज पांच विकेट (15 गेंद) लिए और स्कॉट बोलैंड ने हैट्रिक लेकर अपनी स्विंग और सीम गेंदबाजी के शानदार प्रदर्शन से वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी को तहस-नहस कर दिया।

चायकाल के बाद तीन गेंदों में नाटकीय अंदाज में बोलैंड ने ग्रीव्स की गेंद को स्लिप में पहुंचाया, एक सफल रिव्यू के बाद शमार जोसेफ को एलबीडब्ल्यू आउट किया और फिर जोमेल वारिकन को बोल्ड किया, जो ऑफ स्टंप के ऊपर से टकराकर अंदर की ओर आई। यह बोलैंड की पहली टेस्ट हैट्रिक थी और टेस्ट इतिहास में किसी ऑस्ट्रेलियाई द्वारा ली गई सिर्फ 10वीं हैट्रिक थी।

गली पर हुई एक मिसफील्डिंग के कारण एक रन ही एकमात्र कारण था जिससे वेस्टइंडीज न्यूज़ीलैंड के सर्वकालिक न्यूनतम टेस्ट स्कोर 26 की बराबरी करने से बच गया। स्टार्क ने वापसी करते हुए जेडन सील्स को बोल्ड किया और 7.3 ओवर में 9 रन देकर 6 विकेट चटकाए। वेस्टइंडीज की पारी सिर्फ़ 14.3 ओवर और एक घंटे से थोड़ा ज्यादा समय तक चली।

दिन की शुरुआत में, ऐसा लग रहा था कि चीजें बदल सकती हैं। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 181 रनों की बढ़त के साथ 6 विकेट पर 99 रन से आगे खेलना शुरू किया और कैमरन ग्रीन अभी भी 42 रन बनाकर खेल रहे थे। लेकिन शमार जोसेफ ने सुबह की पहली ही गेंद पर उन्हें आउट कर दिया। उनकी यह शानदार गेंद ऑफ स्टंप के ऊपर से टकराई। इसके बाद अल्जारी जोसेफ ने पुछल्ले बल्लेबाजों को आउट किया और 27 रन देकर 5 विकेट लिए। शमार के साथ मिलकर उन्होंने मिलकर नौ विकेट लिए और ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 121 रनों पर ऑल आउट हो गई।

संक्षिप्त स्कोर: ऑस्ट्रेलिया 225 और 121 (कैमरन ग्रीन 42, अल्जारी जोसेफ 5-27) ने वेस्टइंडीज को 143 और 27 (मिशेल स्टार्क 6-9, स्कॉट बोलैंड 3-2) को 176 रनों से हराया।(एजेंसी)<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख