महिला क्रिकेट खिलाड़ियों को ICC की बड़ी सौगात, 2021 में पहली बार होगा अंडर-19 विश्व कप

Webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2019 (18:25 IST)
महिला क्रिकेट खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने वर्ष 2021 में पहली बार महिला अंडर-19 विश्व कप आयोजित करने की घोषणा की है। आईसीसी बोर्ड की सोमवार को दुबई में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया। महिला अंडर-19 विश्व कप प्रत्येक 2 वर्ष बाद आयोजित किया जाएगा। क्रिकेट की सर्वोच्च नीति निधार्रण संस्था की बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए। 
 
ICC ने वर्ष 2023 से 8 वर्षीय क्रिकेट कार्यक्रम की घोषणा की, जिसमें प्रत्येक वर्ष पुरुष एवं महिला क्रिकेट के एक बड़े टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा अंडर-19 पुरुष एवं महिला क्रिकेटरों के लिए 4 टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। 
 
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष शशांक मनोहर ने कहा, कई विकल्पों पर विचार करने के बाद बोर्ड ने प्रत्येक वर्ष पुरुष एवं महिला क्रिकेट के एक बड़े टूर्नामेंट के आयोजन की जरुरत महसूस की, इससे द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज के अलावा बड़े टूर्नामेंट के आयोजन से एक क्रिकेट कैलेंडर वर्ष में निरंतरता बनी रहेगी और क्रिकेट के भविष्य का आधार और मजबूत होगा। 
 
महिला अंडर-19 विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 2021 में बांग्लादेश में किया जाएगा। आईसीसी ने महिला अंडर-19 टूर्नामेंट के लिए बोली की घोषणा भी की। आईसीसी ने महिला क्रिकेट को प्रोत्साहन एवं बढ़ावा देने के लिए पुरस्कार राशि में 26 लाख डॉलर की वृद्धि की भी घोषणा की है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

भारतीय पुरूष टीम की नजरें थॉमस कप खिताब बरकरार रखने पर

धोनी और जोकोविच की दबाव झेलने की काबिलियत के फैन हैं गुकेश

शानदार फॉर्म पाने के बाद दिल्ली भिड़ेगी मुंबई से जिसे है जीत की दरकार

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर की जगह में अब खेलेगा यह अफगानी ऑलराउंडर

Uganda के रमजानी ने T20 World Cup को लेकर कही बड़ी बातें, जिंदगी के सबसे बड़े मौके के लिए हैं तैयार

अगला लेख