Dharma Sangrah

बारिश ने वनडे को बनाया टी-20 फिर भी हारा भारत, न्यूजीलैंड की लगातार चौथी जीत

Webdunia
मंगलवार, 22 फ़रवरी 2022 (13:12 IST)
क्वींसटाउन: अमीलिया कर के हरफ़नमौला प्रदर्शन (68 रन, तीन विकेट और दो कैच ) के दम पर न्यूज़ीलैंड की महिला टीम ने भारत को चौथे वनडे में मंगलवार को 63 रन से हराकर पांच मैचों की सीरिज में 4-0 की बढ़त ले ली।न्यूजीलैंड ने इस तरह से पांच मैचों की श्रृंखला में 4-0 से बढ़त बना ली है। पांचवां मैच गुरुवार को खेला जाएगा।

वनडे से टी-20 हुआ मैच

मैच में बारिश के कारण ओवरों की संख्या घटाकर 20 ओवर कर दी गयी थी जिसमें मेजबान टीम ने पांच विकेट पर 191 रन का मजबूत स्कोर बनाया। इसके जवाब में भारतीय टीम 17.5 ओवर में मात्र 128 रन पर सिमट गयी। इस मैच में अमीलिया कर ने पहले 33 गेंदों में 68 रन बनाए और फिर तीन महत्वपूर्ण विकेट लेकर अपनी टीम को एक बड़ी जीत दिला दी। उनके इस प्रदर्शन की वज़ह से उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच का ख़िताब मिला।

ALSO READ: 5 साल में सिर्फ 2 बार वनडे क्रिकेट में 50 रन बनाने वाली हरमनप्रीत को मिला कोच का साथ

अमीलिया कर ने 30 रन देकर तीन विकेट हासिल किये जबकि हेली जेंसेन को 32 रन पर तीन विकेट हासिल हुए।
भारत को मेजबान न्यूजीलैंड से तीसरे वनडे मैच में तीन विकेट से हार का सामना करना पड़ा था जिससे उसने पांच मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला भी गंवा दी थी। आज का मैच भले ही 20 ओवर का हुआ है लेकिन यह वनडे में ही गिना जाएगा।

पिछले 12 महीनों में भारतीय टीम की सीमित ओवरों की श्रृंखला में यह चौथी हार है। इससे पहले उसे दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था।अब जबकि विश्व कप सामने है तब मिताली राज की अगुवाई वाली टीम न्यूजीलैंड में लगातार हार का स्वाद चख कर बड़े आईसीसी टूर्नामेंट के लिए लगातार अपना आत्मविश्वास खो रही है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

14 साल के वैभव सूर्यवंशी बने बिहार रणजी टीम के उपकप्तान

23 साल के हर्षित राणा पर झूठे आरोप लगाना शर्मनाक, गंभीर का श्रीकांत पर पलटवार

इंडोनेशिया से हारने के बाद भी भारत को BWF विश्व जूनियर मिश्रित टीम चैंपियनशिप में मिला एतिहासिक कांस्य पदक

स्मृति मंधाना ने एक साल में 1,000 रन बनाकर इतिहास रचा, वनडे में 5,000 का आंकड़ा पार किया

ग्लेन मैक्सवेल हमेशा बने हैं इस भारतीय स्पिनर के शिकार, अब BBL में होगा मुकाबला

अगला लेख