वेंगसरकर ने कहा, भारत के पास World Cup 2019 जीतने का बेहतरीन मौका

Webdunia
सोमवार, 6 मई 2019 (19:45 IST)
मुंबई। पूर्व भारतीय कप्तान दिलीप वेंगसरकर को लगता है कि विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम के पास 30 मई से ब्रिटेन में शुरू में हो रहे विश्व कप को जीतने का 'बेहतरीन मौका' है। भारत 5 जून को साउथम्पटन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा।
 
वेंगसरकर ने सोमवार को यहां कहा कि भारत के पास विश्व कप जीतने का बेहतरीन मौका है। कम से कम सेमीफाइनल तक वे जरूर जाएंगे लेकिन फाइनल के बारे में मैं कोई भविष्यवाणी नहीं कर सकता। लेकिन हमारे पास बेहद प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और वे सभी फॉर्म में हैं।
 
वेंगसरकर मुंबई टी-20 लीग के मेंटोर हैं। मुंबई क्रिकेट संघ ने सोमवार को इसके दूसरे सत्र के शुरुआत की घोषणा की, जो 14 मई से होगा। इस अवसर पर लीग के दूत सचिन तेंदुलकर और मेंटोर सुनील गावस्कर भी उपस्थित थे। तेंदुलकर ने भी लीग की प्रशंसा की।
 
उन्होंने कहा कि टी-20 मुंबई लीग जल्द ही ऐसा लीग बनने जा रहा है जिसमें देशभर के अधिकतर खिलाड़ी भाग लेना चाहेंगे। कई वर्षों से जिस तरह से मुंबई रणजी ट्रॉफी टीम प्रदर्शन करती रही है, उसे देखकर अगर खिलाड़ियों को किसी पसंदीदा टीम चुनने का मौका दिया जाता तो वे मुंबई रणजी टीम का हिस्सा बनना चाहते थे, क्योंकि यहां की क्रिकेट अलग तरह की है और हर कोई इसका हिस्सा बनना चाहता है। गावस्कर ने आयोजकों से आईपीएल नीलामी से पहले लीग का आयोजन करने की अपील की।
 
उन्होंने कहा कि शिवम दुबे को मुंबई टी-20 लीग में खेलने के बाद आईपीएल अनुबंध मिला। सूर्यकुमार यादव को भी अच्छा अनुबंध मिला और मुझे पूरा विश्वास है कि आगे भी इस लीग में कुछ नई प्रतिभाएं सामने आएंगी जिन्हें अगले सत्र में आईपीएल फ्रेंचाइजी अपनी टीमों से जोड़ना चाहेंगे। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]

अगला लेख