WTC फाइनल के पहले दिन खिलाड़ियों ने नहीं बारिश ने दिखाया खेल, DAY-1 हुआ कॉल्ड-ऑफ

Webdunia
शुक्रवार, 18 जून 2021 (19:29 IST)
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की इंतजार में बैठे फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही हैं। दरअसल, साउथम्प्टन टेस्ट के पहले दिन का खेल पूरी तरह से बारिश की भेंट चढ़ गया है। जी हां, आज के दिन को रद्द कर दिया गया है और दूसरे दिन की शुरुआत आधे घंटे पहले देखने को मिलेगी।
 
बीसीसीआई ने ट्वीट कर कहा, ‘’दुर्भाग्य से, पहले दिन का खेल बारिश के कारण रद्द कर दिया गया है। स्थानीय समयानुसार सुबह 10.30 बजे कल से शुरू होगा।‘’

<

UPDATE - Unfortunately, play on Day 1 has been called off due to rains. 10.30 AM local time start tomorrow.#WTC21

— BCCI (@BCCI) June 18, 2021 >
 
पहले सेशन धुला बाद में पूरा दिन 
 
कल रात से हो रही बारिश आज भी जारी रही और मैच में टॉस भी नहीं हुआ। हालांकि बाद में बोर्ड ने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि भारतीय समयनुसार शाम 7:30 बजे इंस्पेक्शन किया जाएगा लेकिन एक बार फिर से हुई बारिश के चलते दिन को रद्द कर दिया गया। 
 
फैंस के लिए निराशा की बात यह है कि साउथम्प्टन में दूसरे दिन भी बारिश के पूरे-पूरे आसार बने हुए हैं। मैच के अगले चार दिनों में आधे-आधे घंटे का खेल अतिरिक्त होगा बशर्ते मौसम इसकी इजाजत दे। इस स्थिति में छठे और रिज़र्व दिन का इस्तेमाल किया जाएगा। मैच के दूसरे दिन के लिए मौसम की भविष्यवाणी थोड़ी बेहतर है। लेकिन यह दिन के पहले हाफ के लिए है।
 
भारत और न्यूजीलैंड की टीमों को मौसम की चिंता करती रहनी होगी क्योंकि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के नवनियुक्त चेयरमैन ग्रेग बार्कले ने कहा था कि यह समय डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए ठीक नहीं है।

भारत ने साउथम्पटन में अपने पिछले दोनों टेस्ट गंवाए हैं - 2014 में 266 रन और 2018 में 60 रन से।
 
हालांकि इसी ग्राउंड पर 2019 विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान को मात देने से पहले, भारत ने 2004 चैंपियंस ट्रॉफी में केन्या को 98 रनों से हराकर, अपने पिछले तीनों आईसीसी टूर्नामेंट मुकाबलों में जीत हासिल की थी ।
 
न्यूजीलैंड ने 2013 और 2015 में इंग्लैंड के खिलाफ एजेस बाउल में दो एकदिवसीय मैचों में अपने पिछले दोनों मुकाबलों में जीत हासिल की है।
Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया