कैसा रहेगा WTC फाइनल में मौसम-पिच का हाल, क्या हो सकता है प्लेइंग कॉम्बिनेशन?

अखिल गुप्ता
गुरुवार, 17 जून 2021 (11:56 IST)
WTC Final

भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में आमने-सामने आएंगी। चारों तरफ इस बड़े मुकाबले की चर्चा चल रही है, जो 18-22 जून को साउथेम्पटन में खेला जाएगा। मैच में दोनों टीमों की संभावित इलेवन क्या होगी, वहां का मौसम व पिच कैसी रहेगी और भी कई जरुरी जानकारी, हम आपको इस आर्टिकल में बताते हैं....

इसके अलावा इस मैच में यदि न्यूजीलैंड के मजबूत पक्ष की बात करें, तो टीम में अनुभवी बल्लेबाज तो हैं ही, साथ ही ऐसे तेज गेंदबाज हैं, जो टीम इंडिया के तोते उड़ा सकते हैं। बात कुछ ऐसी है कि इंग्लिश पिच पर तेज गेंदबाजों के लिए हमेशा मदद रहती है। अब बाउंसी विकेट पर जब पेसर्स को मदद मिलेगी, तो आप अंदाजा लगा सकते हैं कि न्यूजीलैंड के पेसर्स कितने अधिक खतरनाक हो जाएंगे। इसलिए कीवी टीम की तेज गेंदबाजी इकाई इस मैच में टीम का बेड़ा पार करवा सकती है।

उसके पास वर्ल्ड क्लास बॉलर्स के साथ-साथ बेहतरीन बल्लेबाजी इकाई की है। टीम पर गौर करें, तो विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा के रूप में टेस्ट के मंझे हुए बल्लेबाज तो हैं ही। इसके साथ रोहित शर्मा व ऋषभ पंत भी हैं, जो इस मैच में बहुत बड़ा रोल प्ले करने वाले हैं। भारत के पास रविचंद्रन अश्विन व रविंद्र जडेजा हैं, यदि टीम इन दोनों के साथ उतरती है, तो अंतिम दो दिनों में भारत के स्पिनर्स न्यूजीलैंड को छका सकते हैं।

आसमान में बने रहेंगे बादल

आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबला इंग्लैंड में खेला जाएगा और ये बात तो किसी से छिपी नहीं है कि वहां मौसम और पिच का अलग ही रिश्ता देखने को मिलता है। जैसा मौसम होगा, वैसा ही पिच बर्ताव करेगी। मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार आसमान में पांचों दिन बादल छाए रहेंगे, साथ ही रिमझिम बारिश की भी आशंका है।

बादल छाए रहे, तो कीवी टीम फायदे में रहेगी, क्योंकि पिच पर अतिरिक्त उछाल होगा, जिसका फायदा न्यूजीलैंड को अधिक मिलेगा, ऐसी परिस्थिति में भारत के लिए मुश्किलें खड़ी होंगी। फाइनल के लिए साउथेम्पटन की पिच तैयार करने वाले क्यूरेटर ने पहले ही खुलासा किया है कि पिच को कुछ ऐसा बनाया गया है, ताकि हर गेंद रोमांच पैदा करे, पिच पर भरपूर बाउंस देखने को मिलेगा।

3.00 बजे से बांध लें अपनी सीट बेल्ट

भारत-न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबला 18 जून से शुरु होगा। ये मैच 3.30 बजे (भारतीय समयानुसार) शुरु होगा। टॉस के लिए दोनों कप्तान 3 बजे मैदान पर आएंगे और तभी प्लेइंग इलेवन का ऐलान करेंगे। इस मैच को आप स्टार नेटवर्क के स्पोर्ट्स चैनल व हॉटस्टार पर लाइव देख सकते हैं।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

टीम इंडिया : शुभमन गिल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा।

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम : टॉम लाथम, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, रॉम टेलर, हैनरी निकोलस, बीजे वाटलिंग, डैरेली मिचेल, ट्रेंट बोल्ट, टिम साउथी, नील वैगनर, अजाज पटेल।

सम्बंधित जानकारी

Mumbai Indians : 5 बार की चैंपियन मुंबई 5 मैच जीतने के लिए तरसी, जानिए 5 कारण

PCB चीफ का बड़ा ऐलान, विश्वकप जीते तो हर पाकिस्तानी खिलाड़ी खेलेगा करोड़ों से

BCCI Press Conference : विराट कोहली के स्ट्राइक रेट के बारे में चिंता करने वाले लोगों को चयनकर्ता ने दिया करारा जवाब

MS Dhoni ने CSK के इस खिलाड़ी के लिए निभाया है एक पिता का रोल

हार्दिक पंड्या के T20 World Cup में उपकप्तान होने से खुश नहीं है इरफान पठान

Rapid and Blitz 2024 : प्रज्ञानानंदा चौथे स्थान पर रहे, कार्लसन ने सुपरबेट टूर्नामेंट जीता

RCB के खिलाफ इस तरह हारी दिल्ली, प्लेऑफ की जंग हुई दिलचस्प

Gujarat Titans का करो या मरो मुकाबले में मजबूत KKR से सामना

पाटीदार और दयाल ने RCB को लगातार पांचवीं जीत दिलाई

पाटीदार का अर्धशतक, RCB ने दिल्ली को 188 रन का लक्ष्य दिया

अगला लेख