Shree Sundarkand

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

युजवेंद्र चहल ने धनश्री वर्मा को एलिमोनी में दिए 4.5 करोड़ रुपए

Advertiesment
हमें फॉलो करें युजवेंद्र चहल ने धनश्री वर्मा को एलिमोनी में दिए 4.5 करोड़ रुपए

WD Sports Desk

, गुरुवार, 20 मार्च 2025 (16:00 IST)
भारतीय क्रिकेट टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और कॉरियोग्राफर धनश्री वर्मा का तलाक हो गया है।
बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेश पर बांद्रा फैमिली कोर्ट में गुरुवार को युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक का फैसला सुनाया गया है। युजवेंद्र चहल के वकील नितिन कुमार गुप्ता ने अपने बयान में कहा है कि युवजेंद्र और धनश्री का तलाक हो गया है।

रिपोर्ट के अनुसार युजवेंद्र चहल, धनश्री वर्मा को 4.75 करोड़ रुपये देंगे। इसकी पहली किस्त करीब 2,37,50,000 दे दी गयी है। दोनाें जून 2022 से अलग-अलग रह रहे हैं। इसी के साथ चार साल बाद अब आधिकारिक तौर से अलग हो गये। युजवेंद्र और धनश्री का दिसंबर 2020 में विवाह हुआ था।

युजवेंद्र और धनश्री ने इस वर्ष पांच फरवरी को फैमिली अदालत में तलाक की याचिका दायर की थी। युजवेंद्र और धनश्री ने आपसी सहमति से तलाक लेने के कारण कानूनी रूप से अनिवार्य छह महीने की अवधि को माफ करने का अनुरोध करते हुए एक याचिका दायर की थी।

युजवेंद्र चहल 2024 टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा था लेकिन उन्हें कोई मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। उन्होंने आखिरी वनडे जनवरी 2023 और आखिरी टी20 अगस्त 2023 में खेला था। हालही में हुई आईपीएल नीलामी में चहल को पंजाब किंग्स (PBKS) ने 18 करोड़ में अपनी टीम का हिस्सा बनाया है।
webdunia

5 साल पहले हुई थी शादी

चहल और धनश्री की साल 2020 में आठ अगस्त को सगाई हुई थी। चहल ऑस्ट्रेलिया में वनडे और टी-20 सीरीज खेलकर भारत लौटे थे और 22 दिसंबर को दोनों ही परिणय सूत्र में बंध गए थे। धनश्री वर्मा पेशे से तो एक डॉक्टर हैं, लेकिन वह एक मशहूर यू-ट्यूबर और डांसर भी हैं। उस वक्त उनके उनके यू-ट्यूब पर चैनल पर भी करीब 19 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर थे। वहीं, इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोअर्स की संख्या भी करीब 19 लाख थे।



Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

साल में तीसरी बार पहले दौर से आगे नहीं बढ़ पाई PV सिंधु, सीधे सेटों में मिली हार