क्या मस्क की राजनीति टेस्ला और उनकी दौलत पर भारी पड़ेगी?
इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला के शेयरों में भारी गिरावट के कारण उसके निवेशक चिंतित हैं। कंपनी के मालिक मस्क के ट्रंप प्रशासन में राजनीतिक रूप से सक्रिय होने पर उठ रहे हैं सवाल।
टेस्ला के सीईओ एलन मस्क की राजनीतिक भागीदारी उल्टी पड़ रही है, इसके साफ संकेत दिखने लगे हैं। हाल ही में जब अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप व्हाइट हाउस के बाहर, टेक अरबपति एलन मस्क और लाल रंग की टेस्ला मॉडल एस के साथ खड़े नजर आए। ट्रंप ने बताया कि वह यह इलेक्ट्रिक कार अपने स्टाफ के लिए खरीद रहे हैं और इसकी पूरी कीमत का भुगतान कर रहे हैं।
टेस्ला को ट्रंप का यह समर्थन ऐसे समय में देखने को मिला है जब मस्क की बढ़ती राजनीतिक भागीदारी को महीनों से आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है और टेस्ला के शेयरों में अरबों डॉलर की गिरावट आ चुकी है।
मस्क का राष्ट्रपति से सार्वजनिक समर्थन मांगना, इस ओर संकेत करता है कि टेस्ला के खिलाफ हो रहे विरोध, ग्राहक बहिष्कार और कारों, चार्जिंग स्टेशनों और फैक्ट्रियों पर हो रहे हमलों ने मस्क को और टेस्ला के निवेशकों को असहज कर दिया है। ट्रंप ने इन घटनाओं की निंदा की और इसे "घरेलू आतंकवाद" का नाम दिया।
क्या टेस्ला की गिरती बिक्री के लिए उनकी राजनीति है जिम्मेदार?
टेस्ला की गिरती बिक्री ने दबाव और बढ़ा दिया है। जर्मनी में, जब इलॉन मस्क ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पिछले महीने हुए राष्ट्रीय चुनावों से पहले दक्षिणपंथी पार्टी, एएफडी का समर्थन किया, तब टेस्ला की बिक्री में भारी गिरावट आ गई। जहां फरवरी में टेस्ला की कार रजिस्ट्रेशन पिछले साल की तुलना में 76 फीसदी कम हो गई। वहीं, इसी अवधि में जर्मनी में कुल इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में लगभग एक-तिहाई की बढ़त हुई है।
ऐसे ही ट्रेंड कई जूसरे देशों में भी सामने आए हैं। फ्रांस में साल के पहले दो महीनों में टेस्ला की बिक्री 45 फीसदी गिर गई और ऑस्ट्रेलिया में ट्रंप के चुने जाने के बाद के चार महीनों में टेस्ला की बिक्री एक-तिहाई से ज्यादा घटी है।
अमेरिका के इलेक्ट्रिक वाहनों का सबसे बड़ा बाजार कैलिफोर्निया के न्यू कार डीलर्स एसोसिएशन के अनुसार, टेस्ला की बिक्री लगातार पांचवीं तिमाही में गिरी है। 2024 में टेस्ला के रजिस्ट्रेशन में 11।6 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है।
ग्राहकों ने भी दिखाई मस्क से दूसरी
राजनीति में बढ़ती भागीदारी और ट्रंप के साथ करीबी रिश्तों के आरोप के कारण ग्राहक मस्क की टेस्ला से दूरी बनाते दिख रहे हैं। कई टेस्ला मालिकों ने अपनी गाड़ियों पर ऐसे स्टिकर लगाए हैं, जो मस्क के दक्षिणपंथी झुकाव का विरोध करते हैं। इन स्टिकर्स पर लिखा है: "विंटेज टेस्ला – प्री-मैडनेस एडिशन" और "मैंने यह कार इलॉन मस्क का दिमाग खराब होने से पहले खरीदी थी।"
मॉर्निंगस्टार के विश्लेषक सेथ गोल्डस्टीन ने पिछले हफ्ते एसोसिएटेड प्रेस से कहा, "मस्क को लगता है कि वह जो चाहे बोल सकते हैं और टेस्ला को इसका कोई नुकसान नहीं होगा"। जबकि "पहले टेस्ला सबकी प्यारी थी, लेकिन अब उसको प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है।"
हाल में स्ट्रैटेजिक विजन के एक सर्वे में अमेरिकियों से उनकी पसंदीदा गाड़ी का नाम पूछा गया। रिपब्लिकन और डेमोक्रेट, दोनों ने पेट्रोल-डीजल कारों की जगह इलेक्ट्रिक वाहन को चुना, लेकिन किसी ने भी टेस्ला को नहीं चुना।
टेस्ला पर किताब लिख रहे मिशिगन यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर डेनियल ए। क्रेन ने बताया कि कुछ समय पहले तक यह कंपनी पर्यावरण संरक्षण से जुड़ी' मानी जाती थी। उन्होंने यह भी बताया कि टेस्ला चलाने वाले आमतौर पर राजनीतिक रूप से वामपंथी विचारधारा' से जुड़े होते हैं। डीडब्ल्यू से बातचीत में वह कहते हैं, "पिछले दो सालों में मस्क ने इन वर्गों से अपने सारे रिश्ते लगभग खत्म कर लिए हैं। साथ ही अब बाजार में कई नई ईवी कंपनियां आ चुकी हैं, जैसे रिवियन, ल्यूसिड और पारंपरिक कार निर्माता, इसलिए जो लोग पर्यावरण के लिए इलेक्ट्रिक वाहन खरीदते थे, उन्हें अब टेस्ला ही लेना जरूरी नहीं है।"
क्रेन का कहना है कि मस्क भले ही अब दक्षिणपंथी ट्रंप समर्थकों को टारगेट करने की सोच रहे हों, लेकिन "मागा समर्थक इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रति सबसे ज्यादा संशय रखते हैं।"
'टेफ्लॉन इलॉन' का वक्त खत्म होने वाला है
इलेक्ट्रिक वाहन निर्माताओं के बीच बढ़ती प्रतिस्पर्धा ने टेस्ला के शेयरों में बड़ी गिरावट ला दी है। पिछले तीन महीनों में मस्क की कंपनी के शेयर लगभग आधे हो चुके हैं। इसी दौरान, स्वायत्त ड्राइविंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के वादे पर बढ़ते संदेह के कारण मस्क की संपत्ति में 144 अरब डॉलर की गिरावट आई है।
टेस्ला की वैल्यू अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के बाद 1,500 अरब डॉलर से भी अधिक हो गई थी, लेकिन मध्य मार्च में कंपनी के शेयरों में 15 फीसदी की गिरावट आई। इस गिरावट की वजह अमेरिका में संभावित मंदी को लेकर बढ़ती चिंताएं बताई जा रही हैं।
मस्क ने ट्रंप के चुनाव प्रचार के लिए 25 करोड़ डॉलर का समर्थन दिया था और अब वे सरकारी खर्चों में कटौती के लिए बनाए गए डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (डोज) में ट्रंप के प्रमुख सलाहकार हैं।
उनकी भागीदारी के बाद सरकारी खर्चों में कटौती की खबरें रोज सामने आ रही हैं। इसे कई अमेरिकी मतदाता सकारात्मक मान रहे हैं, लेकिन कार्यकर्ता, शिक्षक और सांसद इसकी आलोचना कर रहे हैं, क्योंकि इसमें उचित निगरानी की कमी बताई जा रही है।
डोजे में मस्क की भूमिका पर बढ़ता आक्रोश
हाल ही में अमेरिका भर में टेस्ला डीलरशिप पर "टेस्ला टेकडाउन" विरोध प्रदर्शन हुए हैं। यह विरोध डोजे में इलॉन मस्क की भूमिका को लेकर हो रहे हैं, जिसके कारण दुनियाभर में मानवीय सहायता कार्यक्रमों के लिए दिए जाने वाले करीब 60 अरब डॉलर की मदद को रद्द कर दिया है।
मिशिगन विश्वविद्यालय के फोर्ड स्कूल ऑफ पब्लिक पॉलिसी के प्रोफेसर डॉन मोयनिहान ने पिछले महीने रॉयटर्स से बातचीत में कहा, अमेरिकी नागरिक देख रहे हैं कि "बिना किसी सुरक्षा मंजूरी और बिना सीनेट की पुष्टि के, एक व्यक्ति के पास असाधारण शक्ति आ गई है।” मोयनिहान ने यह भी कहा कि मस्क को बिना पर्याप्त निगरानी के संवेदनशील सरकारी डेटा तक पहुंच मिलना "चिंताजनक" और "अभूतपूर्व" है।
मस्क के अन्य कारोबार अब भी बढ़ रहे हैं
टेस्ला के अलावा मस्क निजी अंतरिक्ष कंपनी स्पेस एक्स के भी मालिक हैं। उनकी अन्य कंपनियों में न्यूरालिंक (जो दिमाग में लगने वाला इंटरफेस विकसित कर रही है), एक्स एआई (जिसने एआई चैटबॉट ग्रोक बनाया), और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स शामिल हैं। इसके अलावा उनकी द बोरिंग कंपनी' टनल और इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण का काम करती है। और मस्क की मंगल ग्रह को बसाने की भी बड़ी योजना है।
टेस्ला के उलट, उनकी ये कंपनियां शेयर बाजार में सूचीबद्ध नहीं हैं, लेकिन निवेशक इन्हें सेकेंडरी मार्केट में खरीद-बेच सकते हैं। कैपलाइट के हवाले से ब्लूमबर्ग ने रिपोर्ट किया कि टेस्ला की वैल्यू तो तेजी से गिरी है, लेकिन मस्क की अन्य चार निजी कंपनियों का कुल मूल्य चुनाव के बाद से 45 फीसदी बढ़ा है। एक्स एआई के शेयरों में पांच नवंबर के बाद से 110 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।
अमेरिकी मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, मस्क की कंपनियों के पास अमेरिकी सरकार के साथ 18 से 22 अरब डॉलर के कॉन्ट्रैक्ट हैं। हालांकि, इनमें से कई सौदे गोपनीय हैं, इसलिए असली आंकड़ा इससे अधिक भी हो सकता है।
इसके साथ ही, न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, ग्यारह अमेरिकी सरकारी एजेंसियों द्वारा मस्क की कंपनियों पर 30 से अधिक बार जांच या जुर्माना लगाया जा चुका है। इससे डोजे में उनकी भागीदारी को लेकर चिंता बढ़ गई है। ट्रंप के करीबी सलाहकार बनने से पहले ही, कई निवेशक यह सवाल उठा रहे थे कि मस्क बहुत ज्यादा काम एक साथ खुद पर लेकर खुद को कमजोर कर रहे हैं।
क्या मस्क का टेस्ला में समय खत्म हो गया है?
कर्मचारी पेंशन फंड्स की देखरेख करने वाले न्यूयॉर्क सिटी कंपट्रोलर ब्रैड लैंडर के पास 1।25 अरब डॉलर मूल्य के टेस्ला शेयर हैं। उन्होंने पिछले महीने न्यूयॉर्क टाइम्स से कहा कि मस्क को टेस्ला के सीईओ पद से हट जाना चाहिए और बोर्ड में बने रहना चाहिए। उनका कहना है कि इससे टेस्ला "अमेरिका में शेयरधारकों के बीच सामान्य नियमों के तहत काम करने वाली कंपनी बन सकेगी।”
मस्क ने कहा है कि उनकी डोजे में भूमिका शायद एक साल तक और जारी रहेगी लेकिन वॉल स्ट्रीट के टेस्ला निवेशक डैन आइव्स का मानना है कि मस्क को ट्रंप प्रशासन में अपनी भूमिका छोड़ देनी चाहिए। वेडबश सिक्योरिटीज में टेक रिसर्च के ग्लोबल हेड आइव्स ने डीडब्ल्यू से कहा, "मस्क और डोजे का समय पूरा हो चुका है... अब उन्हें टेस्ला के सीईओ की जिम्मेदारी निभानी होगी।" उन्होंने यह भी कहा कि टेस्ला के शेयरों में गिरावट रोकने के लिए मस्क को संतुलन बनाए रखना होगा।
हाल ही में मॉर्गन स्टेनली द्वारा जारी एक सर्वे में 85 फीसदी निवेशकों ने माना कि मस्क की राजनीति में एंट्री का टेस्ला पर "नकारात्मक" या "बेहद नकारात्मक" असर पड़ा है। मस्क ने खुद माना है कि वह अपनी सभी कंपनियों को संभालने में काफी मुश्किलों का सामना कर रहे हैं। सोमवार को उन्होंने फॉक्स बिजनेस को बताया कि वह अपना कारोबार "बहुत कठिनाई" से चला रहे हैं।
इसके बावजूद मस्क ने ट्रंप की ओर समर्थन बढ़ाने का संकेत दिया है। न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, मस्क ट्रंप के चुनाव अभियान को 10 करोड़ डॉलर की और फंडिंग देने की योजना बना रहे हैं। अखबार ने इसे "अभूतपूर्व" कदम बताया, क्योंकि यह व्हाइट हाउस के किसी अधिकारी द्वारा दी जाने वाली सबसे बड़ी फंडिंग होगी। पत्रकारों से बातचीत में मस्क कह चुके हैं कि वह वॉशिंगटन में तब तक रहेंगे, जब तक उनकी जरूरत है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि वह टेस्ला के सीईओ पद पर बने रहेंगे।