कोरोना मरीजों के इलाज के साथ मुर्दाघर बनाने में व्यस्त स्पेन

Webdunia
बुधवार, 1 अप्रैल 2020 (08:31 IST)
कोरोना इमरजेंसी के बाद यह पहला मौका है, जब स्पेन में 1 दिन में इतनी जानें गई हैं। इटली के बाद स्पेन में भी मृतकों की संख्या 10 हजार के पार जाती दिख रही है। मंगलवार का दिन स्पेन के लिए बड़ी मायूसी लेकर आया। 24 घंटों के भीतर देश में कोरोना वायरस के कुल मामले 94 हजार से ज्यादा हो गए और मृतकों की संख्या भी 8,189 हो गई। 849 लोग तो सोमवार से मंगलवार के बीच मारे गए।
ALSO READ: इटली के बाद अब स्पेन बना कोरोना का केंद्र, 24 घंटे में 849 लोगों की मौत
कोविड-19 के कारण सबसे ज्यादा जानें इटली (11,591) और स्पेन में ही गई हैं। स्पेन में अब भी 5,600 से ज्यादा लोग आईसीयू में भर्ती हैं। करीब 20,000 लोग कोरोना वायरस से रिकवर हो चुके हैं।
 
एक ओर तो कोरोना वायरस पर काबू पाने की कोशिश और मरीजों का इलाज चल रहा है तो दूसरी ओर स्पैनिश प्रशासन देश में नए मुर्दाघर घर बना रहा है। स्थानीय मीडिया के मुताबिक राजधानी मैड्रिड की डगनट बिल्डिंग को भी अब अस्थायी मुर्दाघर में तब्दील किया जा रहा है। बीते हफ्ते मैड्रिड के आइस स्केटिंग हॉल को भी मर्चुरी में बदला गया था।
ALSO READ: सिंगापुर में 2 भारतीयों समेत 47 लोगों में Corona virus की पुष्टि
दिन में तीन बार सड़कों और फुटपाथ की सफाई
 
स्पेन के हेल्थ इमरजेंसी चीफ फर्नांडो सिमोन का कहना है कि देश के कुछ इलाकों में महामारी अपने चरम पर पहुंचने जा रही है। लेकिन इंटेंसिव केयर बेडों की कमी एक बड़ी मुसीबत बनी हुई है। अस्पतालों के आईसीयू में बेड से कई गुना ज्यादा रोगी हैं। इमरजेंसी प्रबंधन में लगे फर्नांडो सिमोन खुद कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। सोमवार को उनमें कोविड-19 की पुष्टि हुई।
 
गुजरे सप्ताहांत स्पेन के प्रधानमंत्री पेद्रो सांचेज ने देश में आपातकाल को 2 हफ्ते और बढ़ाने का ऐलान किया। 4.3 करोड़ की आबादी वाला स्पेन बीते 1 महीने से कोरोना वायरस से बुरी तरह जूझ रहा है। देश में कोरोना वायरस का पहला मामला 31 जनवरी को आया। अब 2 महीने बाद यह संख्या 1 लाख तक पहुंचती दिख रही है।
 
ओएसजे/एमजे (एपी, एएफपी)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

अभिजीत गंगोपाध्याय के राजनीति में उतरने पर क्यों छिड़ी बहस

दुनिया में हर आठवां इंसान मोटापे की चपेट में

कुशल कामगारों के लिए जर्मनी आना हुआ और आसान

पुतिन ने पश्चिमी देशों को दी परमाणु युद्ध की चेतावनी

जब सर्वशक्तिमान स्टालिन तिल-तिल कर मरा

तीसरे चरण में रात 8 बजे तक 60% से ज्यादा वोटिंग, महाराष्ट्र में सबसे कम

बंगाल में 25000 शिक्षकों की नियुक्तियां रद्द करने पर SC ने लगाई रोक, CBI को कहा- जल्दबाजी में न करे कार्रवाई

हरियाणा में 3 निर्दलीय MLA ने छोड़ा नायब सैनी सरकार का साथ

अगला लेख