दिल्ली हिंसा के जख्म गहरे हैं

Webdunia
बुधवार, 4 मार्च 2020 (08:06 IST)
-रिपोर्ट आमिर अंसारी
 
दिल्ली में दंगाइयों ने जो उपद्रव मचाया, उसकी कहानी खौफनाक है। घंटों तक उपद्रवी तांडव मचाते रहे और लोग किसी तरह अपने मकान और दुकान बचाने की कोशिश में जुटे रहे लेकिन उनकी संख्या के आगे वे टिक नहीं पाए।
 
पूर्वी दिल्ली में पिछले हफ्ते हुए दंगों में मारे गए 27 साल के राहुल सोलंकी घर से दूध लेने के लिए निकले थे लेकिन अचानक पत्थरबाजी होने लगी और अचानक एक गोली उसके गले में जा लगी। राहुल के आस-पास खड़े लोग तुरंत मौके से भाग गए।
ALSO READ: दिल्ली हिंसा पर सरकार का बयान, 120 से ज्यादा FIR, CCTV की मदद से उपद्रवियों पर शिकंजा
राहुल के पिता हरिसिंह सोलंकी कहते हैं कि राहुल का छोटा भाई और उसके मामा का बेटा उसे कई नर्सिंग होम लेकर गए लेकिन किसी ने भी फर्स्ट एड नहीं दिया। उस दौरान उसकी सांसें चल रही थीं, नर्सिंग होम वालों ने उसे दाखिल करने से इंकार कर दिया और अगर फर्स्ट एड उपचार देते तो मेरा बेटा बच जाता। राहुल के पिता कहते हैं कि राहुल को लोनी के सामुदायिक केंद्र लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
 
हिंसा में दंगाइयों ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान मोहम्मद अनीस का भी घर जला दिया। अनीस के घर वालों ने किसी तरह से भागकर जान बचाई थी। हिंसा के वक्त अनीस घर पर नहीं थे और उनके पिता ने उन्हें फोन कर इसकी सूचना दी थी। हिंसा की खबर मिलने के बाद ओडिशा में तैनात अनीस खजूरी खास स्थित अपने घर लौटे तो घर को जला हुआ पाया।
ALSO READ: केजरीवाल ने पीएम मोदी से मुलाकात की, दिल्ली हिंसा पर हुई चर्चा
अनीस कहते हैं कि मैं फौज में हूं लेकिन फौज में हिन्दू-मुसलमान नहीं होता है और न ही किसी की जाति के बारे में पूछा जाता है। फौज में सब एक हैं और सब भारतीय हैं। अनीस कहते हैं कि भीड़ का कोई चेहरा नहीं होता है और वह जब आती है तो किसी को नहीं छोड़ती है। भीड़ सिर्फ हिंसा करती है और सबकुछ खत्म कर देती है, साथ ही अनीस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
 
अनीस कहते हैं कि दंगों से किसी का फायदा नहीं होने वाला है और लोगों को भविष्य के बारे में सोचना चाहिए। बीएसएफ अनीस के घर की मरम्मत का काम कर रही है और उसका कहना है कि जल्द ही अनीस का घर रहने लायक हो जाएगा।
उत्तर-पूर्वी दिल्ली में दंगाइयों ने मोहम्मद असलम का घर भी फूंक डाला था। असलम जब तक हिंसा की गंभीरता को समझ पाते, तब तक बेकाबू भीड़ उनके दरवाजे थी और उसने घर पर तोड़-फोड़ और आगजनी शुरू कर दी। असलम बताते हैं कि मेरा घर जला दिया गया, घर पर जो पैसे और जेवर थे, वे भी जला दिए गए।
 
असलम बताते हैं कि हमले से पहले तो आंसू गैसे के गोले की आवाज आ रही थी और झगड़ा दूसरी तरफ चल रहा था और दोनों तरफ से पथराव हो रहे थे। वे कहते हैं कि इसके बाद दंगाई हमारी तरफ आ गए और हमारे घरों और दुकानों को आग के हवाले कर दिया।
ALSO READ: दिल्ली हिंसा मामले में पुलिस को बड़ी सफलता, शाहरुख गिरफ्तार
इसी तरह से भजनपुरा में बेकरी चलाने वाले ज्ञानेंद्र कुमार कहते हैं कि वे कुछ लोगों के साथ अपनी बेकरी को बचाने में लगे हुए थे लेकिन एक समय में हजारों की भीड़ के बीच वे अपनी बेकरी बचाने में नाकाम रहे। वे कहते हैं कि मुझे अंदाजा नहीं था कि लोग इस तरह का तांडव मचाएंगे और बेकरी को आग के हवाले कर देंगे। मुझे लगा था कि लूटपाट होगी और भीड़ चली जाएगी लेकिन मेरी सोच गलत थी। भीड़ ने पहले दुकान लूटी और फिर इसमें आग लगा दी।
 
दंगों के वक्त को याद करते हुए 46 साल की ऊषा बताती हैं कि जिस गली में वे रहती हैं, वहां अचानक भीड़ आ गई और वे अपनी और बच्चों की जान बचाने के लिए सुरक्षित ठिकाने पर चली गई। ऊषा कहती हैं कि हमें नहीं पता कि वे कौन लोग थे, लेकिन वे इस गली के लोग नहीं थे और जो भी हमला करने वाले लोग थे, वे बाहरी थे।
 
शिवविहार में एक कार पार्किंग को भी दंगाइयों ने आग के हवाले कर दिया था और उसमें 50 से 60 गाड़ियां जलकर खाक हो गई थीं। इसी पार्किंग के पास रहने वाले रियाज मलिक बताते हैं कि दोनों तरफ से पत्थरबाजी हो रही थी और उसी दौरान गाड़ियों में आगजनी हो गई। रियाज यह नहीं बता पाए कि किन लोगों ने गाड़ियों को आग के हवाले किया? (फ़ाइल चित्र)
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

जरूर पढ़ें

साइबर फ्रॉड से रहें सावधान! कहीं digital arrest के न हों जाएं शिकार

भारत: समय पर जनगणना क्यों जरूरी है

भारत तेजी से बन रहा है हथियार निर्यातक

अफ्रीका को क्यों लुभाना चाहता है चीन

रूस-यूक्रेन युद्ध से भारतीय शहर में क्यों बढ़ी आत्महत्याएं

सभी देखें

समाचार

By election results 2024: लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव परिणाम

LIVE: महाराष्ट्र-झारखंड विधानसभा चुनाव परिणाम 2024 की लाइव कॉमेंट्री

LIVE: झारखंड विधानसभा चुनाव परिणाम 2024 : दलीय स्थिति

अगला लेख