चीन ने तेल, टेलीकॉम और बिजली क्षेत्रों को और खोलने का किया वादा

Webdunia
मंगलवार, 24 दिसंबर 2019 (08:59 IST)
चीन अपनी आर्थिक वृद्धि को पुनर्जीवित करने के लिए अर्थव्यवस्था के क्षेत्रों को और खोल रहा है। इनमें प्रमुख हैं- तेल, टेलीकॉम और बिजली।
 
चीन की आर्थिक वृद्धि दर की गति के धीमे होने के बीच वहां की कम्युनिस्ट सरकार ने घोषणा की है कि वो अपने तेल, टेलीकॉम और बिजली के क्षेत्रों को निजी कंपनियों के लिए और खोलेगी। कैबिनेट ने यह भी वादा किया कि वो और भी ज्यादा उद्योगों में निजी कंपनियों के साथ सरकारी कंपनियों के जैसा ही बर्ताव करेगी। हालांकि विदेशी कंपनियों के साथ कैसा व्यवहार किया जाएगा, सरकार के वक्तव्य में इस बारे में कुछ भी कहा नहीं गया।
ALSO READ: चीन ने विरोध प्रदर्शनों के बावजूद कैरी लाम पर भरोसा जताया
यह घोषणा हाल में चीन की सरकार द्वारा बाजार को खोलने की दिशा में उठाए गए कई कदमों के सिलसिले का ही एक हिस्सा है। इन कदमों और इनके साथ-साथ लागू की गई शुल्क कटौती का उद्देश्य है आर्थिक वृद्धि को पुनर्जीवित करना, जो पिछली तिमाही में 3 दशक के सबसे निचले स्तर 6 प्रतिशत पर आ गई थी। यह मंदी ऐसे समय में आई है, जब चीन का अमेरिका के साथ उत्पादों पर शुल्क के मुद्दे पर युद्ध चल रहा है।
 
वक्तव्य में सरकार ने वादा किया कि वो बिजली, टेलीकॉम, रेल, तेल और प्राकृतिक गैस जैसे प्रमुख उद्योगों में बाजार में प्रतिस्पर्धा लेकर आएगी। उसने कहा कि पहली बार निजी कंपनियों को मूलभूत टेलीकॉम सेवाएं देने की और बिजली उत्पादन और वितरण करने की इजाजत दी जाएगी।
 
घोषणा में स्वामित्व की सीमाओं के बारे में और विदेशी निवेशकों को इजाजत देने के बारे में कुछ नहीं कहा गया है। सिर्फ इतना बताया गया कि एक टाइम टेबल बनाया जा रहा है। चीन ने बिजली से चलने वाली गाड़ियों के उत्पादन में पूरे विदेशी स्वामित्व पर लगे प्रतिबंधों को हटा दिया है और कहा कि यह छूट 2021 तक पूरे ऑटो उद्योग को मिलेगी। नियामकों ने भी वादा किया है कि वे  बैंक सेवाओं, बीमा और अन्य वित्तीय क्षेत्रों में पूरे विदेशी स्वामित्व की इजाजत देंगे।
 
23 दिसंबर को ही चीन के वित्त मंत्रालय ने घोषणा की कि 1 जनवरी से फ्रोजन पोर्क और अस्थमा व डायबिटीज की दवा जैसे 850 उत्पादों पर शुल्क घटा दिया जाएगा। आधिकारिक समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने कहा कि इस कदम का उद्देश्य है व्यापार और पर्यावरण के विकास को बढ़ावा देना। 
 
सीके/ओएसजे (एपी)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

जरूर पढ़ें

साइबर फ्रॉड से रहें सावधान! कहीं digital arrest के न हों जाएं शिकार

भारत: समय पर जनगणना क्यों जरूरी है

भारत तेजी से बन रहा है हथियार निर्यातक

अफ्रीका को क्यों लुभाना चाहता है चीन

रूस-यूक्रेन युद्ध से भारतीय शहर में क्यों बढ़ी आत्महत्याएं

सभी देखें

समाचार

टमाटर अब नहीं होगा महंगा, जनता को मिलेगी राहत, सरकार ने बनाया यह प्लान

Wayanad bypolls: मतगणना के दौरान प्रियंका गांधी पर होंगी सभी की निगाहें, व्यापक तैयारियां

Manipur: मणिपुर में जातीय हिंसा में 258 लोग मारे गए, 32 लोग गिरफ्तार

अगला लेख