लोकसभा चुनाव से पहले संघ की शरण में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह !

विकास सिंह
शनिवार, 9 मार्च 2019 (11:39 IST)
भोपाल। लोकसभा चुनाव से पहले एक बार फिर संघ सक्रिय हो गया है। आम चुनाव की तारीखों के एलान से पहले ग्वालियर में राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ की सर्वोच्च ईकाई प्रतिनिधि सभा की बैठक हो रही है। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले हो रही संघ की सर्वोच्च इकाई की इस बैठक के पीछे कई सियासी मायने तलाशे जा रहे हैं।
 
शहर के केदारपुर धाम में हो रही बैठक में वैसे तो संघ प्रत्यक्ष तौर पर सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश विवाद मामले और संयुक्त परिवार के विघटन बैठक का मुख्य एजेंडा है। लेकिन सूत्र बताते है कि संघ इस बैठक के जरिए लोकसभा चुनाव का पूरा प्लान तैयार कर रही है। बैठक में शामिल होने के लिए बीजेपी अध्यक्ष ग्वालियर पहुंच रहे हैं।
 
तीन दिन चलने वाली बैठक में अमित शाह पार्टी की पूरी चुनावी रणनीति को संघ के साथ साझा करेंगे। अमित शाह संघ प्रमुख मोहन भागवत सहित संघ के बड़े नेताओं के सामने पार्टी और सरकार के पांच साल के कामकाज की रिपोर्ट भी पेश करेंगे।
 
वहीं पार्टी प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल को संघ की बैठक को सामान्य बैठक बताते हुए कहते हैं कि इसको चुनाव से नहीं जोड़ जाना चाहिए। वहीं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बैठक में शामिल होने रजनीश कहते हैं कि संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक में तमाम संगठनों के प्रतिनिधि शामिल होते हैं।
 
हालांकि रजनीश ये मानते है कि संघ के मार्गदर्शन का लाभ बीजेपी राजनीतिक संगठन के तौर पर लेती है। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले भी संघ सक्रिय हुआ था लेकिन तब संघ के प्रदेश बीजेपी संगठन से नाराजगी की खबरें काफी सुर्खियों में रही थी।

संघ ने बीजेपी से कई मौजूदा विधायकों के टिकट काटने की बात कही थी लेकिन बीजेपी ने अपने सीटिंग विधायकों पर भरोसा जताया था। बाद में चुनावी परिणाम में पार्टी कांग्रेस से पिछड़ते हुए सूबे में सरकार बनाने से चूक गई थी। इससे सबक लेते हुए पार्टी इस बार लोकसभा चुनाव की तारीखों के एलान से पहले व्यूह रचना बनाने में जुट गई है।
 
पिछले दिनों एयर स्ट्राइक के मुद्दें पर जिस तरह संघ बीजेपी के समर्थन में खुलकर सामने आया था। उसके बाद ये तय है कि.इस बार के लोकसभा चुनाव में मोदी को फिर सत्ता में लाने के लिए संघ की भूमिका बहुत ही अहम साबित होगी। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कौन हैं पहले मुख्‍तार अंसारी और अब दंगाइयों से सीधे भिड़ने वाली बहराइच की IPS वृंदा शुक्ला?

Video : जर्मन राजदूत का BMW को नजर से बचाने का टोटका, नई कार पर टांगी नींबू-मिर्ची, यूजर बोले- स्वास्तिक भी बनाना था

भारत को UNSC में स्थायी सदस्यता और वीटो पॉवर मिलने का फर्जी दावा

वायनाड से पहली बार चुनावी राजनीति में कदम रखेंगी प्रियंका गांधी, कितनी है जीत की संभावना

Samsung Galaxy Ring के Pre order, मुफ्त मिलेगा 10000 तक का सामान

सभी देखें

नवीनतम

Manipur Violence: मणिपुर में आगजनी में शामिल 3 लोग गिरफ्तार, हथियारों का जखीरा बरामद

live : उमर अब्दुल्ला आज लेंगे CM पद की शपथ, जम्मू कश्मीर को मिलेगा मुख्‍यमंत्री

पूर्वोत्तर मानसून से कई राज्यों में बारिश, IMD का 3 राज्यों के लिए रेड अलर्ट

निज्जर मामले में अमेरिका के बिगड़े बोल, भारत जांच में कनाडा को सहयोग नहीं कर रहा

भारतीय विदेश मंत्री जयशंकर पाकिस्तान में, क्या होगा क्या नहीं

अगला लेख