ममता बनर्जी की सीट रही दक्षिण कोलकाता पर भाजपा की नजर

Webdunia
शनिवार, 30 मार्च 2019 (16:10 IST)
कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की संसदीय सीट रही दक्षिण कोलकाता में इस बार भारतीय जनता पार्टी सेंध लगाने की कोशिश में लगी हुई है। सुश्री बनर्जी दक्षिण कोलकाता सीट से लगातार पांच बार सांसद चुनी गईं। उनका इस सीट पर उस समय से कब्जा है जब पूरे राज्य में वाम मोर्चा की तूती बोलती थी लेकिन अब सरकार के साथ-साथ माहौल में भी परिवर्तन हुआ है।

आजादी के बाद 1951, 1957 और 1962 तक दक्षिण कलकत्ता की सीट कलकत्ता दक्षिण पश्चिम और कलकत्ता दक्षिण पूर्व सीट के नाम से जानी जाती थी। वर्ष 1951 में कलकत्ता दक्षिण पश्चिम सीट से कांग्रेस के असीम कृष्णा दत्त ने चुनाव जीता, जबकि कलकत्ता दक्षिण पूर्व सीट पर भारतीय जनसंघ के श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने कांग्रेस के मृगांका मोहन सुर को पराजित किया। वर्ष 1957 में दूसरी लोकसभा के लिए हुए चुनाव में कलकत्ता दक्षिण पश्चिम से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे बीरेन राय ने कांग्रेस के तत्कालीन सांसद असीम कृष्णा को हरा दिया और कलकत्ता पूर्व से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के साधनचंद्र गुप्ता ने बाजी मारी। वर्ष 1960 में कलकत्ता पश्चिम में हुए उपचुनाव में भाकपा के इंद्रजीत गुप्ता यहां से विजयी हुए। वर्ष 1962 के आम चुनाव में भाकपा के इंद्रजीत ने एक बार फिर कलकत्ता दक्षिण पश्चिम सीट पर जीत का परचम लहराया तो वहीं कलकत्ता पूर्व से भाकपा के रानेन्द्र नाथ सेन ने चुनाव जीता।

वर्ष 1967 में परिसीमन के बाद इसे कलकत्ता दक्षिण लोकसभा सीट का नाम मिला और 1967 के चुनाव में मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने इस सीट पर अपना खाता खोला और उसके उम्मीदवार गणेश घोष यहां से सांसद बने। वर्ष 1971 में कांग्रेस के प्रियरंजन दासमुंशी ने माकपा के गणेश को परास्त कर चुनाव जीता।

आपातकाल के बाद 1977 में हुए आम चुनावों में भारतीय लोकदल के उम्मीदवार दिलीप चक्रवर्ती ने दासमुंशी को हरा दिया। वर्ष 1980 में माकपा के सत्य साधन चक्रवर्ती यहां से सांसद बने। वर्ष 1984 में इंदिरा गांधी की हत्या के बाद देश में चली सहानुभूति की लहर में कांग्रेस के भोलानाथ सेन यहां से विजयी हुए लेकिन पांच वर्ष के बाद लोगों ने अपना सांसद बदल दिया और 1989 के चुनाव में माकपा के विप्लब दासगुप्ता यहां से सांसद चुने गए। इसके दो वर्ष बाद 1991 में लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने सुश्री ममता बनर्जी को इस सीट से उम्मीदवार बनाया और वे माकपा के सांसद विप्लब दासगुप्ता को हराकर यहां से सांसद बनीं।

इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और 1996 में कांग्रेस के टिकट पर एक बार फिर चुनाव जीता। इसके बाद उन्होंने कांग्रेस का हाथ छोड़कर तृणमुल कांग्रेस का गठन किया। भले ही उन्होंने नई पार्टी से चुनाव लड़ा लेकिन जनता ने उन्हें वर्ष 1998, 1999, 2004 और 2009 में भी समर्थन देकर उन्हें भारी मतों से विजयी बनाया। सुश्री बनर्जी, अटल बिहारी वाजपेयी और मनमोहन सिंह सरकार में रेलमंत्री बनीं। उन्होंने सर्वाधिक पांच बार यहां से चुनाव जीता।

वर्ष 2011 के विधानसभा चुनावों में वाम मोर्चे का 34 वर्षों का किला ढ़हाने के बाद राज्य की मुख्यमंत्री बनने पर सुश्री बनर्जी ने इस सीट से इस्तीफा दे दिया और इस सीट पर हुए उपचुनाव में उन्होंने सुब्रत बक्शी को उम्मीदवार बनाया और उन्होंने माकपा के उम्मीदवार को 2,30,099 वोटों के अंतर से हराया। वर्ष 2014 के चुनाव में बक्शी को एक बार फिर उम्मीदवार बनाया और इस बार उन्होंने अपने निकटत्तम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के उम्मीदवार तथागत राय को 1,36,339 वोटों से पराजित कर दिया।

भाजपा ने इस बार जहां नेताजी सुभाषचंद्र बोस के पौत्र चंद्र कुमार बोस को उम्मीदवार बनाया है जबकि तृणमूल ने माला राय पर दांव लगाया है। माकपा की ओर से नंदनी मुखर्जी और कांग्रेस की तरफ से मीता चक्रवर्ती मैदान में उतरी हैं। वैसे तो हमेशा यहां मुकाबला कांग्रेस, तृणमूल और माकपा के बीच रहा है लेकिन भाजपा ने चंद्र बोस को मैदान में उतारकर मुकाबले को दिलचस्प बना दिया है।

बंगाल में अपने पैर मजबूती से जमाने की कोशिशों में लगी भाजपा, सुश्री बनर्जी का गढ़ माने जाने वाली यह सीट हथियाने की जुगत कर रही है जबकि कांग्रेस और माकपा अपनी खोई जमीन वापस पाने की कोशिश में है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि यहां की जनता इस बार परिर्वतन करेगी या ममता का अभेद किला बरकरार रखेगी। इस सीट के अधीन कस्बा, बेहाला पूर्व, बेहाला पश्चिम, कोलकाता पोर्ट, भवानीपुर, रासबेहारी और बालीगंज विधानसभा सीटें आती हैं। यहां आखिरी चरण में 19 मई को मतदान होगा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

गणतंत्र दिवस परेड में इस बार फिर नहीं दिखेगी दिल्ली की झांकी, जानें क्यों खारिज हो गया प्रस्ताव, क्या बोले केजरीवाल

Pushpa 2 : अल्लू अर्जुन के घर पत्थरबाजी, JAC नेताओं पर तोड़फोड़ का आरोप, अभिनेता ने क्या कहा

CPIM नेता का आरोप, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी अल्पसंख्यक सांप्रदायिक ताकतों के समर्थन से जीते

GST चोरी करने वाले झट से पकड़े जाएंगे, 'ट्रैक एंड ट्रेस' सिस्टम से रखी जाएगी नजर

PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’

सभी देखें

नवीनतम

30 मिनट में इंदौर एयरपोर्ट से सीधे पहुंचेंगे महाकाल के दरबार, MP गर्वमेंट ने बनाया ये प्लान

Bhopal curruption: 100 करोड़ का लेनदेन 52 जिलों के RTO नंबर, कितने राज खोलेगी सौरभ शर्मा की डायरी?

Petrol-Diesel Price: पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हुआ बदलाव, जानें ताजा कीमतें

लखनऊ में 42 लॉकर तोड़े, बैंक में करोड़ों की चोरी, एक भी गार्ड नहीं था, अलार्म भी नहीं बजा

पुणे में बड़ा हादसा, डंपर ने फुटपाथ पर सो रहे 9 लोगों को कुचला, 3 की मौत

अगला लेख