विचित्र किन्तु सत्य, सवा लाख लोग रहते जम्मू में हैं, वोट डालते हैं कश्मीर के लिए

सुरेश डुग्गर
बुधवार, 20 मार्च 2019 (12:25 IST)
जम्मू। है तो बड़ी अजीब बात लेकिन जम्मू कश्मीर में यह पूरी तरह से सच है। कभी आपने ऐसे मतदाता नहीं देखें होंगें जो बिना लोकसभा क्षेत्र के हों। वे भी एक-दो, सौ-पांच सौ नहीं बल्कि पूरे सवा लाख हैं। ये मतदाता जिन्हें कश्मीरी विस्थापित कहा जाता है पिछले 30 सालों में होने वाले उन लोकसभा तथा विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान करते आ रहे हैं, जहां से पलायन किए हुए उन्हें 30 साल का अरसा बीत गया है।
 
देखा जाए तो कश्मीरी पंडितों के साथ यह राजनीतिक नाइंसाफी है। कानून के मुताबिक, अभी तक उन्हें उन क्षेत्रों के मतदाताओं के रूप में पंजीकृत हो जाना चाहिए जहां वे रह रहे हैं, लेकिन सरकार ऐसा करने को इसलिए तैयार नहीं है क्योंकि वह समझती है कि ऐसा करने से कश्मीरी विस्थापितों के दिलों से वापसी की आस समाप्त हो जाएगी।
 
नतीजतन कश्मीर के करीब 6 जिलों के 46 विधानसभा क्षेत्रों के मतदाता आज जम्मू में रह रहे हैं। इनमें से श्रीनगर जिले के सबसे अधिक मतदाता हैं। तभी तो कहा जाता रहा है कि श्रीनगर जिले की 10 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने वाले मतदाताओं का भविष्य इन्हीं विस्थापितों के हाथों में होता है जिन्हें हर बार उन विधानसभा तथा लोकसभा क्षेत्रों के लिए मतदान करना पड़ा है, जहां अब लौटने की कोई उम्मीद उन्हें नहीं है। और अब एक बार फिर उन्हें इन्हीं लोकसभा क्षेत्रों से खड़े होने जा रहे उम्मीदवारों को जम्मू या फिर देश के अन्य भागों में बैठकर चुनना है।
 
उनकी पीड़ा का एक पहलू यह है कि जम्मू में आकर होश संभालने वाले युवा मतदाताओं को भी जम्मू के मतदाता के रूप में पंजीकृत करने की बजाए कश्मीर घाटी के मतदाता के रूप में स्वीकार किया गया है। अर्थात उन युवाओं को उन लोकसभा तथा विधानसभा क्षेत्रों के लिए इस बार मतदान करना पड़ेगा जिनकी सूरत भी अब उन्हें याद नहीं है।
 
हालांकि चुनावों में हमेशा स्थानीय मुद्दों को नजर में रखकर मतदाता वोट डालते रहे हैं तथा नेता भी उन्हीं मुद्दों के आधार पर वोट मांगते रहे हैं। लेकिन कश्मीरी विस्थापित मतदाताओं के साथ ऐसा नहीं है। न ही उनसे वोट मांगने वालों के साथ ऐसा है। असल में इन विस्थापितों के जो मुद्दे हैं वे जम्मू से जुड़े हुए हैं, जिन्हें सुलझाने का वायदा कश्मीर के लोकसभा क्षेत्रों के उम्मीदवार कर नहीं सकते। लेकिन इतना जरूर है कि उनसे वोट मांगने वाले प्रत्याशी उनकी वापसी के लिए वादे जरूर करते हैं।
 
परंतु, कश्मीरी विस्थापितों को अपनी वापसी के प्रति किए जाने वाले वायदों से कुछ लेना-देना नहीं है। कारण पिछले 30 सालों में हुए अलग-अलग चुनावों में यही वायदे उनसे कई बार किए जा चुके हैं। जबकि वायदे करने वाले इस सच्चाई से वाकिफ हैं कि आखिरी बंदूक के शांत होने से पहले तक कश्मीरी विस्थापित कश्मीर वापस नहीं लौटना चाहेंगे और बंदूकें कब शांत होंगी कोई कह नहीं सकता।
 
तालाब तिल्लो के विस्थापित शिविर में रह रहे मोतीलाल भट अब नेताओं के वायदों से ऊब चुके हैं। वे जानते हैं कि ये चुनावी वायदे हैं जो कभी पूरे नहीं हो पाएंगे। हमें वापसी के वायदे से फिलहाल कुछ लेना देना नहीं है। हमारी समस्याएं वर्तमान में जम्मू से जुड़ी हुई हैं जिन्हें हल करने का वायदा कोई नहीं करता है, एक अन्य विस्थाति बीएल भान का कहना था।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PF, UPI से लेकर GST तक, 2025 में ये 10 बड़े बदलाव आपकी जेब पर डालेंगे सीधा असर

नए साल में अर्थव्यवस्था में होगा सुधार, RBI गवर्नर मल्होत्रा ने जताई उम्‍मीद

Delhi : संजय सिंह ने BJP नेताओं पर मानहानि का मुकदमा करने की दी धमकी, पढ़िए क्या है पूरा मामला

Maharashtra : लड़कियों ने खुद रचा अपहरण का नाटक, जानिए क्‍या थी योजना...

इंदौर में साइबर ठगों का आतंक, इस साल 60 करोड़ का लगाया चूना

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: पुजारियों पर AAP की योजना से दिल्ली में सियासी घमासान, क्या बोली भाजपा?

पैंगांग झील पर छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा को लेकर विवाद, क्या है विवाद की वजह

year ender 2024 : मणिपुर के लिए उथल पुथल भरा रहा 2024, हिंसा से आम लोग परेशान

कालकाजी में कांग्रेस का बड़ा दांव, आतिशी के खिलाफ चुनाव लड़ सकती हैं अलका लांबा

TTP का पाकिस्तान को बड़ा झटका, अफगानिस्तान सीमा के पास चौकी पर कब्जा

अगला लेख