दिग्विजय सिंह के खिलाफ बीजेपी उम्मीदवार के एलान में देरी से संघ नाराज!

विकास सिंह
गुरुवार, 11 अप्रैल 2019 (08:25 IST)
भोपाल। लोकसभा चुनाव में मध्यप्रदेश की सबसे हाईप्रोफाइल सीट माने जाने वाली भोपाल से अब तक बीजेपी के उम्मीदवार के नाम का एलान नहीं होने पर संघ की नाराजगी की खबर आ रही है।

भोपाल में बुधवार को संघ की बैठक में संघ के नेताओं ने कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह के खिलाफ अब तक बीजेपी के उम्मीदवार के नाम का नहीं एलान होने पर नाराजगी जताई। संघ से जुड़े सूत्र बताते हैं कि बैठक में संघ के नेताओं ने साफ कहा उम्मीदवार के नाम पर असमंजस होने से चुनाव में बीजेपी के कार्यकर्ताओं और पार्टी समर्थक वोटरों में संदेश ठीक नहीं जा रहा है।

इसके साथ ही अब जब चुनाव के लिए प्रचार अभियान में कम समय बचा है। ऐसे में बीजेपी चुनाव प्रचार अभियान में पिछड़ती भी जा रही है। इसलिए बीजेपी को जल्द से जल्द अपने उम्मीदवार के नाम का एलान कर देना चाहिए। संघ से जुड़े सूत्र बताते हैं कि बैठक में भोपाल से प्रत्याशी को लेकर भी संघ के नेताओं से फीडबैक लिया गया।

भोपाल लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने दिग्विजय को जब से अपना उम्मीदवार बनाया है। उसके बाद पार्टी ने उम्मीदवार कौन हो इसको लेकर पेंच फंसता हुआ दिख रहा है। अब तक मध्यप्रदेश में बीजेपी इक्कीस सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान कर चुकी है लेकिन भोपाल, विदिशा और इंदौर जैसी सीटें जो उसका गढ़ कहलाती है उस पर नाम का एलान नहीं कर सकी है।
 
दिग्विजय को रोकने के लिए खास रणनीति - भोपाल जो संघ का गढ़ माना जाता है उस पर दिग्विजय सिंह को रोकने के लिए संघ ने खास रणनीति बनाई है। बैठक में संघ से जुड़े सभी अनुषांगिक संगठनों को चुनाव में जुट जाने के निर्देश भी दिए गए। लोकसभा चुनाव के समय भोपाल के विद्याभारती में हुई इस बैठक में संघ के सभी आनुषांगिक संगठनों के प्रचारक शामिल हुए, जिसमें संघ के सभी कार्यकर्ताओं को समाज के हर वर्ग में जाने के निर्देश दिए गए।

संघ से जुड़े सूत्र बताते है कि बैठक में इस बात पर भी मंथन हुआ कि कैसे चुनाव में अधिक से अधिक बीजेपी के पक्ष में मतदान कराया जा सके। भोपाल लोकसभा सीट पर बीजेपी का 1989 से लगातार कब्जा है। इस बार प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने के बाद कांग्रेस ने भोपाल सीट पर जीत की राह तलाशने के लिए अपने सबसे बड़े चेहरे दिग्विजय सिंह को मैदान में उतारा है। दिग्विजय सिंह के मैदान में आने के बाद संघ लगातार एक्टिव हो गया है। चुनावी जानकार भी मानते हैं कि भोपाल में असली मुकाबला संघ बनाम दिग्विजय ही होगा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

डिम्पल यादव बोलीं, BJP अगर लोकसभा चुनाव जीती तो भारत 15 साल पीछे चला जाएगा

मणिपुर हिंसा के 1 साल बाद कितने बदले हालात, कौन जगा रहा है उम्मीद की किरण?

कल्पना सोरेन बोलीं, अन्याय के खिलाफ लड़ाई में अपने योद्धा पति के नक्शेकदम पर चलूंगी

भगवाधारी हुए ओवैसी, पुजारी ने गले में भगवा डाला तो हाथ जोड़कर मुस्‍कुरा दिए, वीडियो वायरल

पंजाब में 3 बड़े मुद्दे तय करेंगे राजनीति का रुख, आखिर कौनसी पार्टी दिखाएगी दम

Paytm को लगा बड़ा झटका, COO और प्रेसीडेंट भावेश गुप्ता ने दिया इस्तीफा

Terrorist Attack : जम्मू-कश्मीर के पुंछ में एयरफोर्स के काफिले पर बड़ा आतंकी हमला, 1 जवान शहीद

मणिपुर हिंसा के 1 साल बाद कितने बदले हालात, कौन जगा रहा है उम्मीद की किरण?

NOTA के समर्थन में फोन कर रहे लोग, BJP ने जो किया, अक्षय बम के मैदान छोड़ने पर क्या बोलीं सुमित्रा महाजन

Prajwal Revanna के पिता SIT की हिरासत में, कोर्ट ने खारिज की थी अग्रिम जमानत याचिका

अगला लेख