लोकसभा चुनाव 2019 : भगवंत मान ने सुखबीर सिंह बादल को दी संगरूर सीट से चुनाव लड़ने की चुनौती

Bhagwant Mann
Webdunia
शनिवार, 30 मार्च 2019 (17:34 IST)
चंडीगढ़। पंजाब आम आदमी पार्टी (आप) के प्रधान भगवंत मान ने शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल को संगरूर लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की चुनौती दी है।
 
उन्होंने शनिवार को यहां कहा कि चुनाव लड़ने के दौरान वे अपने साले बिक्रम सिंह मजीठिया को संगरूर से दूर रखें, क्योंकि संगरूर हल्के के नौजवान चिट्टे के नशे से बचे हुए हैं। पिछले सभी चुनावों का इतिहास रहा है कि जहां-जहां बिक्रम मजीठिया पर प्रचार अभियान का प्रभार रहा है, वहां के नौजवानों को नशे की लत लग गई है।
 
मान ने केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल से आग्रह किया कि वे मेरे बारे में सोचना बंद करें। ऐसा लगता है कि बादल तथा पूर्व वित्तमंत्री परमिंदर सिंह ढींढसा को आप का 'फोबिया' हो गया है। बादल परिवार एंड कंपनी 'आप' के डर से हसीन सपने देखने लगी है कि आम आदमी पार्टी बंद हो गई है और भगवंत मान किसी अन्य पार्टी में जा रहे हैं। उनके ऐसे सपने सच नहीं होने वाले।
 
आप सांसद ने कहा कि आम आदमी पार्टी बंद नहीं हो रही बल्कि बादल एंड कंपनी की बोलती बंद करेगी। उन्होंने शिअद के नेताओं को चेतावनी दी कि वे अफवाहें उड़ान बंद करें और चुनाव मैदान में जमीनी हकीकत से रूबरू हों। आप आंदोलन से निकली हुई वतनपरस्त पार्टी है। बादलों, कैप्टन की तरह परिवारपरस्त और ऐशपरस्त पार्टी नहीं है।
 
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की जोड़ी को देश की एकता के लिए सबसे बड़ा खतरा बताते हुए कहा कि इस खतरनाक और देशविरोधी जोड़ी को रोकने के लिए पार्टी कोई भी कुर्बानी दे सकती है लेकिन इसका मतलब यह नहीं था कि पार्टी बंद हो जाएगी। देश के राजनीतिक इतिहास में 'आप' सबसे तेजी के साथ अपना दायरा बढ़ाने वाली पार्टी है। इसी कारण बादलों और इनकी बी टीमों को 'आप' का 'फोबिया' हो गया है।
 
उन्होंने बादल को चुनौती दी कि वे मेरे खिलाफ टिप्पणी करने से पहले खुद के लिए सीट तय करें। मान ने परमिंदर सिंह ढींढसा को सलाह दी कि वे हमें शिक्षा देने की बजाए अपने पिता सांसद सुखदेव सिंह ढींढसा के बताए मार्ग पर चलें। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारत कोई धर्मशाला नहीं, लोकसभा में बोले अमित शाह, इमिग्रेशन बिल 2025 पास

रोहिंग्या हो या बांग्लादेशी घुसपैठिए, सब पर लगेगी लगाम, लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने बताया प्लान

Ranya Rao को तीसरी बार झटका, जमानत याचिका नामंजूर, जानिए Gold smuggling case में अब तक क्या-क्या हुआ

Hurun Global rich List : 284 अरबपतियों के पास भारत की GDP का एक तिहाई हिस्सा, मुकेश अंबानी एशिया में सबसे अमीर

क्‍या है सत्‍ता जिहाद जिसे लेकर उद्धव ठाकरे ने साधा पीएम मोदी पर निशाना?

सभी देखें

नवीनतम

जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ FIR की मांग वाली याचिका पर SC में सुनवाई आज, 6 बार एसोसिएशन ने की CJI से मुलाकात

अगले साल बंगाल में कमल खिलेगा, घुसपैठ बंद होगी : अमित शाह

कुमार विश्वास के घर के बाहर मारपीट, सुरक्षाकर्मियों पर पिटाई करने का आरोप

कुणाल कामरा को मुंबई पुलिस ने भेजा नया समन, 31 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया

प्रधानमंत्री मोदी 30 मार्च को जाएंगे नागपुर, RSS संस्थापक हेडगेवार स्मारक का करेंगे दौरा

अगला लेख