कांग्रेस का बड़ा आरोप, अरुणाचल के सीएम पेमा खांडू के काफिले से 1.8 करोड़ बरामद

Webdunia
बुधवार, 3 अप्रैल 2019 (11:20 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस ने अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू के काफिले की एक कार से 1.80 करोड़ रुपए की बरामदगी के मामले में बुधवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा से पहले यह पैसा मतदाताओं को लुभाने के लिए इस्तेमाल होने वाला था और इसके लिए मोदी, खांडू, उप मुख्यमंत्री चाउना माइन एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष तापिर गाव के खिलाफ मामला दर्ज होना चाहिए।
 
पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री को तत्काल हटाया जाना चाहिए और पश्चिम अरुणाचल लोकसभा क्षेत्र से तापिर गाव की उम्मीदवारी तत्काल रद्द की जानी चाहिए। कांग्रेस के इस आरोप पर फिलहाल भाजपा की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
 
सुरजेवाला ने कहा, 'अरुणाचल में पासीघाट के निकट मुख्यमंत्री के काफिले की जांच होने पर कुल 1.8 करोड़ रुपए बरामद हुए हैं। इससे जुड़े सनसनीखेज वीडियो सोशल मीडिया और दूसरे माध्यमों पर उपलब्ध हैं। दो बातें साफ होती हैं। पहली यह, कि पैसा पेमा खांडू का है। दूसरी यह, कि चुनाव आयोग की पर्यवेक्षक की मौजूदगी में यह बरामदगी हुई है।'
 
उन्होंने कहा, 'रात 12 बजे रूपया बरामद होता है और बुधवार की सुबह पासीघाट में प्रधानमंत्री मोदी की रैली होती है। इससे बड़े सवाल खड़े होते हैं। क्या यह पैसा चुनाव प्रचार के लिए जा रहा था?'
 
सुरजेवाला ने कहा, 'यह प्रजातंत्र के लिए काला दिन है। वोट दो, नोट लो... यह मोदी जी का नारा है। क्या वोट खरीदकर चुनाव जीतना चाहते हैं? क्या यह पैसा मोदी की पासीघाट की रैली के लिए और वोटरों को देने के लिए ले लाया जा रहा था?'
 
उन्होंने सवाल किया, 'यह कालाधन है या सफेद धन है? अगर यह धन वोटरों को लुभाने और प्रधानमंत्री की रैली के लिए ले लाया जा रहा था तो फिर क्या यह साबित नहीं हुआ कि एक ही चौकीदार चोर है? क्या यह जन प्रतिनिधित्व कानून का उल्लंघन नहीं है? क्या यह अपराध नहीं है?'
 
सुरजेवाला ने कहा, 'अगर यह सही है तो क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, मुख्यमंत्री पेमा खांडू, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और उप मुख्यमंत्री के खिलाफ मुदकमा दर्ज नहीं होना चाहिए?' 
 
उन्होंने कहा, 'चुनाव आयोग क्या कर रहा है? क्या वह सो रहा है? क्या सीबीआई, ईडी और दूसरी एजेंसियां सो रही हैं? क्या चुनाव आयोग को प्राथमिकी दर्ज नहीं करा देनी चाहिए थी?' 
 
कांग्रेस नेता ने कहा कि हमारी मांग है कि इस पूरे मामले में खासतौर पर तीन लोग- मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीधे तौर पर जिम्मेदार हैं। अगर प्रधानमंत्री को यह पता था तो वह भी जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा कि तापिर गाव की उम्मीदवारी रद्द की जानी चाहिए। मुख्यमंत्री एवं उप मुख्यमंत्री को हटाया जाना चाहिए। (भाषा) 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

राहुल का मोदी को जवाब, PM के यहां टेम्पो भरकर पैसा भेजते हैं अंबानी-अडानी, जारी किया वीडियो

कांग्रेस की मुश्किल बढ़ाने वाले ओवरसीज Congress के अध्यक्ष सैम पित्रोदा का इस्तीफा

क्या केजरीवाल को मिलेगी जमानत? SC 10 मई को पारित करेगा आदेश

ये लड़की बीच सड़क पर सुअर को देने लगी CPR, लोग आंखें फाड़कर देखने लगे

वक्त बदल रहा है, दोस्त दोस्त ना रहा, PM मोदी के लिए मल्लिकार्जुन खरगे ने क्यों दिया ऐसा बयान

वाराणसी में पप्पू चायवाले हो सकते हैं मोदी के प्रस्तावक, पप्पू की अड़ी पर 3 बार पी थी PM ने चाय

Lok Sabha Elections 2024 : गाजीपुर में सियासी सरगर्मी तेज, अफजाल अंसारी की छोटी बेटी नूरिया भी प्रचार में उतरी

राहुल का मोदी को जवाब, PM के यहां टेम्पो भरकर पैसा भेजते हैं अंबानी-अडानी, जारी किया वीडियो

Ghaziabad : पैसे के खातिर कलयुगी बेटे ने मां और भाई को मौत के घाट उतारा

दोस्‍त के साथ मिलकर किया गैंग रेप, फिर हथेली और उंगलियां काटी, वजह जानकर रूह कांप जाएगी

अगला लेख