शिवराज सरकार के घोटाले को कांग्रेस लोकसभा चुनाव में बनाएगी मुद्दा, राहुल ने दिया इलेक्शन विनिंग फॉर्मूला

विशेष प्रतिनिधि
भोपाल। कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव के लिए मध्यप्रदेश कांग्रेस नेताओं को इलेक्शन विनिंग फॉर्मूला दिया है। लोकसभा चुनाव से पहले शुक्रवार को एक दिन के भोपाल दौरे पर आए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने स्टेट हैंगर पर पार्टी के बड़े नेताओं के साथ बैठक कर लोकसभा चुनाव की रणनीति पर मंथन किया है।

मिशन 29 को लेकर हुई कांग्रेस की इस बैठक में लोकसभा चुनाव में किस तरह पार्टी बीजेपी से सीटें छीनकर लोकसभा में अपनी सीटें बढ़ाए इस पर मंथन किया गया है। बैठक में राहुल गांधी ने निर्देश दिए कि पार्टी को लोकसभा चुनाव से पहले जनता को कांग्रेस सरकार को अब तक किए गए कामों को पहुंचाना चाहिए।

इसके लिए राहुल ने मंत्रियों को जिम्मेदारी सौंपते हुए कहा कि मंत्री भोपाल में न बैठकर अपने प्रभार वाले जिलों में जाकर लोगों से मिलकर ये बताएं कि  सरकार ने किस तरह सत्ता में आते ही अपने वचन पत्र को पूरा किया। राहुल ने किसानों की कर्जमाफी और युवाओं को रोजगार देने के सरकार के निर्णय को लोगों तक पहुंचाने के निर्देश दिए।

बैठक में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राहुल गांधी के सामने प्रदेश सरकार के 45 दिन के कामकाज का ब्यौरा रखा। इस पर राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को बधाई दी। कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के दौरान शिवराज सरकार में हुए घोटाले को भी मुद्दा बनाने की रणनीति तैयार कर ली।

स्टेट हैंगर पर हुई बैठक में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राहुल गांधी को बताया कि किस तरह बीजेपी सरकार के समय किसानों के नाम पर फर्जी लोन निकाला गया है। इस पर राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को बीजेपी सरकार के समय हुए घोटाले को लोगों के समाने ले जाने के निर्देश दिए।

पार्टी लोकसभा चुनाव के दौरान शिवराज सरकार में हुए घोटाले को लोगों के सामने रखकर ये बताने की कोशिश करेगी कि पिछले पंद्रह सालों में बीजेपी सरकार ने प्रदेश के खजाने को चपत लगाई। वही बैठक में राहुल ने निर्देश दिए कि मंत्रियों को लोकसभा चुनाव में लगाकर उनको सीट जिताने की भी जिम्मेदारी दी जाए है। इसके लिए मंत्रियों को लोकसभा सीटों की जिम्मेदारी दी जाएगी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत में लिया

चिन्मय प्रभु की गिरफ्तारी पर भड़के हिंदू, बांग्लादेश में बवाल

महाराष्‍ट्र में सीएम पर सस्पेंस बरकरार, एकनाथ शिंदे की समर्थकों से अपील

संभल में कैसे भड़की हिंसा, DM राजेंद्र पेंसिया ने बताई पूरी सचाई

LIVE: बांग्लादेश में इस्कॉन से जुड़े धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास प्रभु गिरफ्तार

अगला लेख