लोकसभा चुनाव 2019 : राजनाथ ने जताई आशा, 23 मई से मोदी PM के रूप में अपना नया कार्यकाल शुरू करेंगे

Webdunia
सोमवार, 6 मई 2019 (16:48 IST)
लखनऊ। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को दावा किया कि 23 मई से नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री के रूप में अपना नया कार्यकाल शुरू करेंगे।
 
सिंह ने सोमवार को यहां मतदान के बाद पत्रकारों से कहा कि मोदी 23 मई को देश के प्रधानमंत्री के रूप में अपना नया कार्यकाल शुरू करेंगे। उन्होंने कहा कि लखनऊ निर्वाचन सीट पर उन्हें महागठबंधन से कोई चुनौती नहीं मिल रही है।
 
उन्होंने कहा कि मैं गठबंधन उम्मीदवार पूनम सिन्हा पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता, क्योंकि मेरा मानना है कि चुनाव व्यक्तियों के बारे में नहीं बल्कि मुद्दों के बारे में हैं। भाजपा विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ रही है।
 
सिंह ने कहा कि भाजपा ही ऐसी पार्टी है, जो विकास के अलावा देश की आंतरिक और बाहरी सुरक्षा पर आवश्यक ध्यान दे सकती है। हालांकि उन्होंने लखनऊ के मतदाताओं से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील की ताकि यह निर्वाचन क्षेत्र इस बार रिकॉर्ड बनाकर फर्स्ट डिवीजन से पास हो सके। लखनऊ में वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में लगभग 53 प्रतिशत मतदान हुआ था।
 
केंद्रीय गृहमंत्री लखनऊ सीट से दूसरी बार चुनाव मैदान में हैं। इससे पहले उन्होंने 2014 में इस सीट से चुनाव लड़ा था। सिंह 4 दशकों से राजनेता हैं। 1975 में उन्हें जनसंघ का जिला अध्यक्ष बनाया गया। वे 1977 में विधायक बने और 1994 में राज्यसभा में सांसद बने।
 
2003 और 2004 के बीच अटल बिहारी वाजपेयी के मंत्रिमंडल में वे कृषिमंत्री रहे। 2013 और 1014 से अमित शाह से पहले वे भाजपा के अध्यक्ष भी रहे। वे 2000 से 2004 के बीच उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री रहे। 2009 में उन्होंने गाजियाबाद लोकसभा सीट पर जीत दर्ज की थी। हालांकि उन्होंने लखनऊ के मतदाताओं से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील की। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Russia Ukraine War भयानक स्थिति में, ICBM से मचेगी तबाही, पुतिन के दांव से पस्त जेलेंस्की

IAS Saumya Jha कौन हैं, जिन्होंने बताई नरेश मीणा 'थप्पड़कांड' की हकीकत, टीना टाबी से क्यों हो रही है तुलना

जानिए 52 करोड़ में क्यों बिका दीवार पर डक्ट-टेप से चिपका केला, यह है वजह

C वोटर के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में किसने मारी बाजी, क्या फिर महायुति की सरकार

Russia-Ukraine war : ICBM हमले पर चुप रहो, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही रूसी प्रवक्ता को आया पुतिन का फोन

सभी देखें

नवीनतम

राहुल गांधी बोले, वायु प्रदूषण नेशनल इमरजेंसी, बर्बाद कर रही है जिंदगी

LIVE: आसाराम की याचिका पर SC ने गुजरात सरकार से मांगा जवाब

पनडुब्बी से टकराया मछली पकड़ने वाला जहाज, नौसेना ने बचाई 11 की जान

महाराष्ट्र में पवार परिवार की पावर से बनेगी नई सरकार?

हिमाचल के राज्यपाल बोले- धार्मिक स्थलों को पिकनिक स्‍पॉट नहीं समझा जाए

अगला लेख