घुसपैठिए बसपा, सपा और कांग्रेस का वोटबैंक : अमित शाह

Webdunia
शनिवार, 13 अप्रैल 2019 (23:55 IST)
बदायूं (उप्र)। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को सपा-बसपा-कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि ये तीनों ही दल घुसपैठियों को नहीं निकालना चाहते हैं, क्योंकि वे उनका वोटबैंक हैं।

शाह ने यहां विजय संकल्प रैली में कहा कि भारतीय जनता पार्टी घुसपैठियों को निकालना चाहती है  लेकिन सपा-बसपा और कांग्रेस उन्हें नहीं निकालना चाहते हैं, क्योंकि ये उनका वोटबैंक हैं।
 
उन्होंने कहा कि आतंकवाद और नक्सलवाद को कोई मुंहतोड़ जवाब दे सकता है तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ही दे सकती है और ये सपा-बसपा और कांग्रेस के बस की बात नहीं है। सरकार बनने के बाद मुस्लिम महिलाओं के लिए ट्रिपल तलाक को खत्म कर दिया जाएगा।
 
उन्होंने सपा-बसपा और कांग्रेस पर एक बार फिर भ्रष्टाचार को लेकर निशाना साधते हुए कहा कि 12 लाख करोड़ रुपए का भ्रष्टाचार सपा-बसपा और कांग्रेस के  राज में हुआ है लेकिन हमारी सरकार में एक भी भ्रष्टाचार नहीं हुआ और मायावती कहती हैं कि हम गरीबों के लिए काम करेंगे जबकि बसपा ने सभी धनवानों  को टिकट दिया है और वे कभी गरीबों का भला नहीं करेंगे।
 
उन्होंने कहा कि एक ओर भारतीय जनता पार्टी है, जो मोदी के नेतृत्व में काम कर रही है और दूसरी तरफ एक गठबंधन बना है। मैं गठबंधन वालों से पूछता हूं कि आपका नेता कौन है? कोई नहीं बताता है कि नेता कौन है? 8 करोड़ घरों में मोदी सरकार ने शौचालय पहुंचाया और मां-बेटियों की सुरक्षा के लिए बड़ा कदम  उठाया। उत्तरप्रदेश में सपा-बसपा का गुंडाराज चलता था। पश्चिमी उत्तरप्रदेश में पलायन होता था, लेकिन अब पलायन करवाने वाले खुद पलायन कर रहे हैं।
 
शाह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार विकास के रास्ते पर चलती है। घोषणा पत्र में मोदी ने कहा है कि सरकार बनती है तो 60 साल से ऊपर के किसानों को पेंशन दी जाएगी। व्यापारियों को भी 60 साल के ऊपर पेंशन योजना से लाभ दिया जाएगा। 2022 तक हर गरीब को घर दे दिया जाएगा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बैकों के सर्वर डाउन होने से UPI Payment में देरी से ग्राहक परेशान, सोशल मीडिया पर शिकायतों का अंबार

पुराने भोपाल से हिंदुओं के पलायन का RSS का दावा सियासत या फिर मजबूरी?

ATM, UPI, GST से लेकर बैंक जमा तक 1 अप्रैल से होंगे 10 बदलाव, आपकी जेब पर क्या होगा असर

राणा सांगा को गद्दार कहने वाले सपा सांसद रामजी लाल सुमन के घर पर हमला

RAW पर प्रतिबंध की मांग, अल्पसंख्यकों पर अत्याचार, अमेरिकी संस्थान ने उगला जहर तो भारत ने लगाई लताड़

सभी देखें

नवीनतम

Weather Update: गर्मी के तेवर हुए तीखे, दिल्ली में धूलभरी हवाओं का कहर, 8 राज्यों में बारिश की संभावना

जब बगीचे की बाड़ से व्हाइट हाउस में घुस गया बच्चा

कनाडा में चुनाव नहीं लड़ सकेंगे चंद्र आर्य, क्या भारत कनेक्शन बना वजह?

ट्रंप बोले, अमेरिका लेने जा रहा ग्रीनलैंड

LIVE: विदेश में बने वाहनों पर 25% टैरिफ लगाएंगे ट्रंप

अगला लेख