प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया को ग्वालियर से लड़ाने की मांग, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भेजा प्रस्ताव

विकास सिंह
सोमवार, 25 मार्च 2019 (11:16 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश की सियासत में एक बार फिर ‘महारानी’ प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया के चुनाव लड़ने की अटकलें फिर तेज हो गई है।
 
सूबे में कांग्रेस की पहली सूची आने के बाद एक बार फिर ग्वालियर जिला कांग्रेस कमेटी ने प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया को लोकसभा चुनाव लड़ाने के लिए एक प्रस्ताव पास कर पार्टी हाईकमान को भेजा है।
ग्वालियर कांग्रेस दफ्तर में हुई बैठक में कमलनाथ सरकार के तीन मंत्री प्रद्युम्मन सिंह तोमर, लाखन सिंह, इमरती देवी के साथ विधायक मुन्नालाल गोयल और प्रवीण पाठक भी मौजूद थे।
 
बैठक के बाद सिंधिया खेमे के माने जाने वाले मंत्री लाखन सिंह ने कहा कि ग्वालियर की जनता चाहती है कि यहां से महारानी प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया चुनाव लड़ें।
 
खास बात यह है कि स्थानीय कांग्रेस कमेटी ने प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया को चुनाव लड़ाने की मांग उस वक्त की है जब कांग्रेस में उम्मीदवारों के नाम पर मंथन अंतिम चरण में है।
 
ऐसे में सिंधिया समर्थक अब खुलकर सामने आ गए हैं। समर्थकों की मांग है कि महाराज यानी ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना-शिवपुरी और महारानी प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया ग्वालियर से लोकसभा चुनाव लड़ें।
 
बैठक में दिखी गुटबाजी : कांग्रेस की इस बैठक में गुटबाजी देखने को भी मिली। बैठक में टिकट के दावेदार और दो बार ग्वालियर से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुके अशोक सिंह नहीं शामिल हुए। अशोक सिंह को पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का समर्थक और सिंधिया का विरोधी माना जाता है। इसके साथ ही बैठक में दिग्विजय सिंह कई और समर्थकों को नहीं बुलाया गया।
 
तोमर के सीट बदलने से बदले समीकरण : ग्वालियर सीट से वर्तमान बीजेपी सांसद और कैबिनेट मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के सीट बदलकर मुरैना से लड़ने के बाद ग्वालियर के सियासी समीकरण बदल गए हैं। बीजेपी में अब ग्वालियर लोकसभा सीट से कई दावेदार खुलकर सामने आ गए हैं। महापौर विवेक शेजवलकर, पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया का नाम सबसे आगे है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

लद्दाख में कांग्रेस ने सेरिंग नामग्याल पर खेला दांव, BJP ने काटा था टिकट

भारत ने किया USCIRF की रिपोर्ट पर तीखा हमला, बताया दुष्प्रचार का हथकंडा

बेरहम बाप की बेवकूफी से 6 साल के बेटे की दर्दनाक मौत, ट्रेडमिल पर इतना दौड़ाया कि सांसें ही थम गईं

कहां गायब हो गई 70,000 किलोग्राम हेरोइन, Delhi HC ने मोदी सरकार से मांगा जवाब

Okaya Ferrato Disruptor : सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक, 25 पैसे में 1 KM, 129km की रेंज, Wi-Fi और GPS जैसे फीचर्स

लद्दाख में कांग्रेस ने सेरिंग नामग्याल पर खेला दांव, BJP ने काटा था टिकट

फिलिस्तीन को लेकर UN में भारत की बड़ी मांग, अमेरिका और इजराइल भी हैरान

प्रज्वल रेवन्ना के पास था डिप्लोमैटिक पासपोर्ट, हमने नहीं दी जर्मनी जाने की मंजूरी, विदेश मंत्रालय का बड़ा खुलासा

भारत को झुलसाने वाला पाक खुद झुलसा आतंकवाद की आग में, अप्रैल में 77 बार हुए आतंकी हमले

Okaya Ferrato Disruptor : सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक, 25 पैसे में 1 KM, 129km की रेंज, Wi-Fi और GPS जैसे फीचर्स

अगला लेख