सीवान दो बाहुबलियों की पत्नियों के बीच सीधी टक्कर

Webdunia
मंगलवार, 7 मई 2019 (14:21 IST)
पटना। बिहार की चालीस में से छठे चरण की आठ संसदीय सीटों पर होने वाले लोकसभा चुनाव में सीवान एकमात्र ऐसी सीट है, जहां दो महिला प्रत्याशी जनता दल यूनाईटेड (जदयू) की विधायक कविता सिंह और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) उम्मीदवार हिना शहाब के बीच सीधी टक्कर देखने को मिलेगी।
 
बिहार में छठे चरण में 12 मई को वाल्मीकिनगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सीवान और महाराजगंज में वोट डाले जाएंगे। इनमें सीवान सीट काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। विधायिका में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने दिए जाने की पुरजोर वकालत करने वाले राजनीतिक दलों ने भले ही महिलाओं की इस बार कोई सुध नहीं ली और टिकट बंटवारे के समय चुप्पी साध ली लेकिन सीवान ऐसी सीट बन है, जहां दो महिला प्रत्याशियों के बीच सीधी टक्कर देखने को मिलेगी।
    
सीवान संसदीय सीट से जदयू की टिकट पर दरौंधा की विधायक और बाहुबली अजय सिंह की पत्नी कविता सिंह चुनावी रणभूमि में उतरी हैं। उनका मुकाबला राजद प्रत्याशी और पूर्व बाहुबली सांसद मो. शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब से होगा। श्रीमती शहाब ने इससे पूर्व वर्ष 2009 और वर्ष 2014 में भी राजद के टिकट पर सीवान संसदीय सीट से किस्मत आजमा चुकी हैं, लेकिन दोनों ही बार उन्हें नाकामी हाथ लगी।
 
वर्ष 2009 के लोकसभा चुनाव में हिना शहाब को निर्दलीय उम्मीदवार ओमप्रकाश यादव ने 63 हजार से अधिक मतों के अंतर से पराजित किया था। इसके बाद वर्ष 2014 के चुनाव में भाजपा उम्मीदवार ओम प्रकाश यादव ने हिना शहाब को एक लाख 13 हजार 847 मतों के भारी अंतर से मात दे दी।
 
वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में सीटों के तालमेल के तहत सीवान सीट राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के घटक जदयू के खाते में चली गई, जिससे यादव चुनाव लड़ने से वंचित रह गए। देखना दिलचस्प होगा कि सीवान में दो महिला प्रत्याशियों के बीच होने वाली जंग में जीत का सेहरा किसके सिर पर बंधता है। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Lok Sabha Elections 2024 : मोदी 'सुपरमैन' नहीं, 'महंगाई मैन' : प्रियंका गांधी

हैदर हुए हरि, परवीन बनीं पल्लवी, इंदौर में 7 मुस्लिम लोगों ने अपनाया हिन्दू धर्म

Lok Sabha Election 2024 : TMC नेता अभिषेक बनर्जी BJP को लेकर क्या बोले?

अखिलेश ने BJP पर लगाया संविधान खत्म करने का आरोप, बोले- ये वोट देने का छीन लेंगे अधिकार

महाकाल मंदिर में प्रसाद पैकेट को लेकर विवाद, मामला पहुंचा इंदौर कोर्ट

ED ने AAP विधायक अमानतुल्ला खान को भेजा समन, 29 अप्रैल को पेश होने को कहा

Lok Sabha Elections 2024 : मोदी 'सुपरमैन' नहीं, 'महंगाई मैन' : प्रियंका गांधी

कुख्यात अपराधी रवि काना को अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेजा

हैदर हुए हरि, परवीन बनीं पल्लवी, इंदौर में 7 मुस्लिम लोगों ने अपनाया हिन्दू धर्म

मध्यप्रदेश में 24 घंटे में 4 दुर्घटनाओं में 9 लोगों की मौत, 20 से अधिक घायल

अगला लेख