अनूठी पहल, विवाह पत्रिका पर छपाई मतदान की अपील (वीडियो)

मुस्तफा हुसैन
गुरुवार, 11 अप्रैल 2019 (18:03 IST)
विवाह सिर्फ दो दिलों का ही बंधन नहीं होता बल्कि ऐसे दो परिवारों का भी मिलन होता है, जो विवाह से पहले एक-दूसरे से काफी दूर तो थे, परंतु विवाह के बंधन में बंधने से नजदीक आ गए।
 
दीपक प्रजापति व पूजा प्रजापति के विवाह बंधन से बनने जा रहे सेतु पर दोनों परिवारों के अब सुख-दुख गुजरेंगे। जी हां, इसके साथ-साथ अब विवाह के इस सेतु पर देश का मतदाता भी गुजरेगा और कोशिश ये होगी कि कोई भी मतदाता मतदान से वंचित न रहे।
 
नीमच जिले की नगर परिषद सरवानिया महाराज में कार्यरत कर्मचारी श्रवण प्रजापति के भाई दीपक की शादी 20 अप्रैल को है। वो शादी इसलिए ख़ास नहीं है कि वो परिषद कर्मचारी से जुड़ा है, बल्कि इसलिए ख़ास है कि लोकसभा निर्वाचन को ध्यान में रखकर डिकेन नगर परिषद के लेखापाल और वर दीपक के पिता नंदलाल प्रजापति ने अपने पुत्र के विवाह की पत्रिका में अबकी बार वोटिंग की लाइन ना टूटे, कोई मतदाता ना छूटे। मतदान अवश्य करें, का स्लोगन छपवाया है।
 
नंदलाल ने बताया कि मतदान अवश्य करें यह लोकतंत्र की मजबूती के लिए आवश्यक है। विवाह पत्रिका में छपा स्लोगन पढ़कर पत्रिका पाने वाले गदगद हो रहे हैं। परिषद में वरिष्ठ अधिकारी ब्रजमोहन वैष्णव ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए लोगों को आगे आना होगा। अपने परिवार मे आयोजित कार्यक्रम के कार्डों पर मतदान करने के स्लोगन लिखवाने की हिम्मत दिखानी होगी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

न कार, न घर, जानिए कितनी संपत्ति के मालिक हैं उमर अब्‍दुल्‍ला?

Gaza: मलबे में 10 हज़ार से ज्‍यादा लोगों के दबे होने की आशंका

क्या गांधी परिवार ने अमेठी छोड़कर सही किया? भाजपा हुई हमलावर

मोदी सरकार के दिन अब गिने-चुने, राजगढ़ में गरजे सचिन पायलट

चिराग पासवान ने किया अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण, लोगों ने मूर्ति को दूध से धोया

सुप्रीम कोर्ट ने दी अहम सलाह, सहनशीलता और सम्मान एक अच्छे विवाह की नींव

CID ने दर्ज किया प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ यौन शोषण का आरोप

बुरे फंसे बम! अक्षय को कोर्ट ने अग्रिम जमानत देने से किया इंकार

प्रियंका का प्रहार, मोदी को सत्ता का अहंकार, जनता से कट चुके हैं PM

ममता बोलीं- राजभवन में काम करने वाली महिला की व्यथा सुन मेरा दिल रो पड़ा

अगला लेख