Aligarh SP candidate Vijendra Singh alleges ADM: एडीएम ने जानबूझकर हरा दिया, अलीगढ़ के सपा प्रत्याशी विजेंद्र सिंह ने लगाया आरोप उत्तर प्रदेश की अलीगढ़ सीट से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार विजेन्द्र सिंह ने शहर के एसडीएम पर आरोप लगाया है कि उन्हें जानबूझकर चुनाव हरवाया गया है। विजेन्द्र इस सीट से 15 हजार 647 वोटों से चुनाव हारे हैं। जीतने वाले भाजपा उम्मीदवार सतीश कुमार गौतम को 5 लाख 1 हजार 834 मिले हैं, जबकि विजेन्द्र को 4 लाख 86 हजार 187 वोट प्राप्त हुए।
<
अलीगढ़ के सपा प्रत्याशी विजेंद्र सिंह को एडीएम ने जानबूझकर हरा दिया
क्या कहा सपा प्रत्याशी ने : सपा प्रत्याशी विजेन्द्र ने मीडिया से चर्चा में कहा कि वे चुनाव परिणाम से बिलकुल भी संतुष्ट नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि मतगणना के 23, 24, 25, 26, 27 और 28वें राउंड में गलत फीडिंग कराकर चुनाव हराया गया। इससे पहले मैं 35 हजार वोटों से आगे चल रहा था। उन्होंने कहा कि दिल्ली और लखनऊ के दबाव में मुझे हराने की साजिश की गई। ALSO READ: मेरठ में भाजपा नेता के सिर चढ़ी जीत, SP को दी धमकी
उन्होंने कहा कि मैंने ऑब्जेक्शन भी फाइल करवाया कि इन सभी राउंड की फिर से काउंटिंग करवाई जाए। मैंने यह भी ऑब्जेक्शन लगाया कि मुझे मतगणना के दौरान के सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध करवाए जाएं और यह भी बताया जाए कि एडीएम सिटी किस अधिकार से सुबह से शाम तक एआरओ टेबल पर बैठे रहे। ALSO READ: मंदिर बनने के बावजूद उत्तर प्रदेश में कैसे बिखर गई बीजेपी?
हाईकोर्ट में देंगे चुनौती: सिंह ने कहा कि इनसे बड़ा बेईमान हिन्दुस्तान में कोई नहीं है। मेरे साथ अत्याचार हुआ है। इन्होंने जनता की बददुआएं ली हैं, इन्हें भोगना पड़ेगा। चुनाव परिणाम को लेकर उन्होंने कहा कि मैं मरते दम तक सहमति नहीं दूंगा। मैं परिणाम को हाईकोर्ट में चुनौती दूंगा। उसके बाद सुप्रीम कोर्ट भी जाऊंगा। इनका पीछा नहीं छोड़ूंगा क्योंकि 15 हजार का अंतर कोई बड़ा अंतर नहीं है।
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी ने 37 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल की है, जबकि भाजपा 33 सीटों पर सिमट गई है। हालांकि एनडीए को कुल 37 सीटें मिली हैं। कांग्रेस ने इस बार यूपी में अच्छा प्रदर्शन करते हुए 6 सीटें जीती हैं। अमेठी सीट पर भी कांग्रेस ने केन्द्रीय मंत्री स्मृति को बड़े अंतर से चुनाव हराया है। Edited by: Vrijendra Singh Jhala