सांसद लॉकेट चटर्जी के काफिले पर हमला, भाजपा ने शेयर किया वीडियो

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
रविवार, 7 अप्रैल 2024 (08:51 IST)
  • बांसबेरिया में कालीपूजा से वापस लौट रही थीं लॉकेट चटर्जी 
  • भाजपा सांसद की कार को लोगों ने घेरा
  • भाजपा ने तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लगाए गंभीर आरोप
locket chatterjee news in hindi : पश्चिम बंगाल की हुगली लोकसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी लॉकेट चटर्जी की कार पर शनिवार को कुछ लोगों ने हमला कर दिया। भाजपा नेता ने हमले का वीडियो शेयर करते हुए तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर गंभीर आरोप लगाए। वीडियो में कुल लोग भाजपा सांसद की कार पर हाथ पीटते हुए दिख रहे हैं।

ALSO READ: बंगाल में NIA टीम पर हमला : ममता बनर्जी ने उठाए रेड पर सवाल, अमित मालवीय ने किया पलटवार
बताया जा रहा है कि यह हमला उस समय किया गया जब लॉकेट चटर्जी बांसबेरिया में कालीपूजा से वापस लौट रही थीं। इसी दौरान कुछ लोग उनकी कार के सामने आ गए। लॉकेट ने तृणमूल कांग्रेस नेता शिल्पी चटर्जी पर भी गंभीर आरोप लगाए।
 
उन्होंने कहा कि स्थानीय पार्षद शिल्पी चटर्जी के नेतृत्व में तृणमूल कांग्रस के गुंडों ने बीजेपी सांसद और हुगली लोकसभा सीट से उम्मीदवार लॉकेट चटर्जी की कार पर हमला किया। उस समय वह बांसबेरिया में कालीपूजा से लौट रही थीं। शिल्पी और उनके गुंडों का गिरोह ऐसा करने का साहस इसलिए कर सकता है क्योंकि वे जानते हैं कि ममता बनर्जी की पुलिस मूकदर्शक बनी रहेगी। यह इस बात का पक्का संकेत है कि टीएमसी फिर से हुगली हार रही है।
 
इससे पहले पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर जिले के भूपतिनगर इलाके में मनोब्रत जना और बलाई चरण मैती को गिरफ्तार करने गए एनआईए के दल पर एक भीड़ ने हमला कर दिया था।
 
पश्चिम बंगाल पहुंचेंगी केंद्रीय बलों की 100 और कंपनियां : पश्चिम बंगाल में 19 अप्रैल को पहले चरण के मतदान के लिए निर्वाचन आयोग 277 कंपनियों को तैनात करने की योजना बना रहा है। इस समय विभिन्न जिलों में इस समय केंद्रीय बलों की 177 कंपनियां तैनात हैं। राज्य में अगले सप्ताह केंद्रीय बलों की कुल 100 और कंपनियां पहुंचेंगी। उत्तर बंगाल के तीन लोकसभा क्षेत्रों- कूच बिहार, जलपाईगुड़ी और अलीपुरद्वार में पहले चरण में मतदान होगा।
Edited by : Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Maharashtra : शिंदे ने शंकाओं को किया दूर, देवेंद्र फडणवीस का रिएक्शन आया सामने

संभल हिंसा को लेकर पुराना वीडियो वायरल, गलत दावे के साथ किया जा रहा शेयर

मजाक बनकर रह गई प्रक्रिया, वक्फ बोर्ड संसदीय समिति से बाहर निकले विपक्षी सांसद, 1 घंटे बाद वापस लौटे

PAN 2.0 Project : कैसे बनेगा नया पैन कार्ड, कितनी लगेगी फीस, आखिर सरकार क्यों लाना चाहती है नया प्रोजेक्ट, सारे सवालों के जवाब

CM of Maharashtra : कैसे मान गए शिंदे, इतनी आसानी से क्यों दे दी CM की कुर्सी, क्या है पर्दे के पीछे की कहानी

अगला लेख