जेल से बाहर आए बाहुबली धनंजय सिंह का ऐलान, पत्नी के चुनाव में करेंगे प्रचार

हिमा अग्रवाल
बुधवार, 1 मई 2024 (11:07 IST)
Dhananjay Singh : पूर्वांचल के बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह को हाई कोर्ट से जमानत मिलने के बाद बरेली सेंट्रल जेल से रिहा कर दिया गया है। जमानत पर रिहा होने के बाद उन्होंने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि उनके ऊपर झूठा मुकदमा दर्ज किया गया है, मैंने हाईकोर्ट में अपील की थी, जमानत पर बाहर आया हूं, मामला फर्जी है इसलिए जमानत मिल गई है। ALSO READ: UP: देवरिया में डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद में पुजारी की हत्या
 
उन्होंने मीडिया के सकारात्मक सहयोग के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि मुझे न्यायालय पर पूरा भरोसा है। वही धनंजय सिंह की सजा बरकरार है, वह चुनाव नही लड़ सकते है। बरेली की सेंट्रल जेल से रिहाई के बाद अपने गृह आवास जौनपुर की तरफ गाड़ियों के काफिले के साथ रूख कर गए हैं।
 
धनंजय सिंह ने मीडिया के सामने कहा कि वह जौनपुर में बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ रही पत्नी के प्रचार के लिए सीधे अपने क्षेत्र में जायेंगे और उनका प्रचार करेंगे।
 
सूत्रों के मुताबिक कहा जा रहा है कि बाहुबली धनंजय की पत्नी को आज अपना नामांकन दाखिल करना है पति को रिहाई मिलने के चलते वह नामांकन टाल भी सकती है, आने वाले दिन में पति के साथ नामांकन फाइल करेंगी। ALSO READ: अखिलेश का आरोप, वैक्सीन कंपनी से चंदा वसूलकर BJP ने जनता की जान की बाजी लगाई
 
गौरतलब है कि धनंजय सिंह व उनके एक साथी के खिलाफ 10 मार्च  2020 में अभिनव सिंहल को लाइन बाजार थाने में अपहरण व रंगदारी की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। उसके आधार पर पुलिस बाद ने दोनों को गिरफ्तार भी किया था। इसमें पुलिस ने तीन महीने में अपनी विवेचना पूरी करके कोर्ट में दाखिल कर दिया।
 
जौनपुर की एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट ने नमामि गंगे प्रोजेक्ट मैनेजर के अपहरण में पूर्व सांसद व एक अन्य को सात साल की सजा सुनाई थी। इस केस में बाहुबली को 130 तारीखों के बाद 5 मार्च 2023 को दोषी माना और 7 मार्च 2024 में धनंजय व उनके अन्य एक साथी को सजा सुनाई गई।
 
इस मामले मे बीते शनिवार को हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति संजय कुमार सिंह की सिंगल बेंच ने जमानत का फैसला सुनाया और इसी दिन धनंजय सिंह को जौनपुर जेल से बरेली सेंट्रल जेल शिफ्ट किया गया था, आज बरेली जेल से जमानत पर रिहा होकर धनंजय अपने क्षेत्र जौनपुर के लिए काली गाड़ी में सवार होकर निकल गये है। जौनपुर जाने से पहले उन्होंने मीडिया के सामने खुला ऐलान कर दिया है कि वह राजनीति से मुंह नही मोड़ेंगे, बल्कि अपनी पत्नी को चुनाव लड़वायेंगे।
Edited by : Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कौन हैं पहले मुख्‍तार अंसारी और अब दंगाइयों से सीधे भिड़ने वाली बहराइच की IPS वृंदा शुक्ला?

Video : जर्मन राजदूत का BMW को नजर से बचाने का टोटका, नई कार पर टांगी नींबू-मिर्ची, यूजर बोले- स्वास्तिक भी बनाना था

भारत को UNSC में स्थायी सदस्यता और वीटो पॉवर मिलने का फर्जी दावा

वायनाड से पहली बार चुनावी राजनीति में कदम रखेंगी प्रियंका गांधी, कितनी है जीत की संभावना

Samsung Galaxy Ring के Pre order, मुफ्त मिलेगा 10000 तक का सामान

अगला लेख