भोपाल में नाबालिग बेटे से वोट डलवाने वाले जिला पंचायत सदस्य पर FIR, पोलिंग पार्टी भी सस्पेंड

विकास सिंह
गुरुवार, 9 मई 2024 (15:46 IST)
भोपाल में नाबालिग बेटे से वोट डलवाने के मामले में जिला पंचायत सदस्य विनय मेहर पर चुनाव आयोग के निर्देश पर एफआईआर दर्ज की गई है। इसके साथ बैरसिया विधानसभा के खितवास के मतदान क्रमांक-71 के पीठासीन अधिकारी संदीप सैनी, सहायक सीआर बाथ, मनोज कुमार मौर्य और मदन गोपाल पटेल को सस्पेंड कर दिया गया है। इसके साथ बूथ पर तैनात रहे प्रधान आरक्षक संतोष को लाइन अटैच किया गया है।

क्या है पूरा मामला?- भोपाल लोकसभा सीट पर 7 मई को हुए मतदान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें जिला पंचायत सदस्य विनय मेहर पोलिंग बूथ पर अपने नाबालिग बेटे से ईवीएम का बटन दबवा रहे थे। बैरसिया विधानसभा के खितवास स्थित मतदान क्रमांक-71 पर जिला पंचायत सदस्य मेहर ने अपने नाबालिग बेटे से वोट डलवाकर खुद ही वीडियो बनाया और ये वीडियो फेसबुक पर पोस्ट किया था। वीडियो वायरल होने के बाद और मामला तूल पकड़ने  के बाद वीडियो डिलीट कर दिया था। इस मामले सफाई देते हुए जिला पंचायत सदस्‍य मेहर ने कहा कि बेटा जिद कर रहा था, इसलिए उसे मतदान केंद्र तक ले गया था। पहली बार वोट डालने का वीडियो बनाया और गलती से वीडियो को फेसबुक पर अपलोड कर दिया। मेरा कोई गलत उद्देश्य नहीं था।

इस पूरे मामले को लेकर कांग्रेस हमलावर हो गई थी और उसने चुनाव आयोग से शिकायत की थी। कांग्रेस नेता पीयूष बबेले ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि  भाजपा ने चुनाव आयोग को बच्चों का खिलवाड़ बना दिया है। भोपाल में भाजपा के जिला पंचायत सदस्य विनय मेहर ने नाबालिग बेटे से डलवाया वोट। वोट डालते वक्त का विनय मेहर ने वीडियो भी बनाया। वीडियो फेसबुक पर विनय मेहर ने किया पोस्ट। कोई कार्रवाई होगी?
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PM Modi UK Visit : PM मोदी की ब्रिटिश प्रधानमंत्री स्टार्मर से मुलाकात, FTA पर दोनों देशों के हस्ताक्षर, क्या होगा सस्ता

Extra marital affairs के कारण एक और पाकिस्तानी क्रिकेटर का निकाह टूटने की कगार पर

कौन हैं अजय सेठ, जो संभालेंगे IRDAI की कमान?

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले उपराष्ट्रपति चुनाव में INDIA गठबंधन की एकता की अग्निपरीक्षा!

बिहार SIR : चुनाव आयोग ने दी बड़ी राहत, 1 माह में जुड़वा सकेंगे वोटर लिस्ट में नाम

अगला लेख