Festival Posters

Exit Poll 2024 : राहुल गांधी बोले यह मोदी पोल, ममता बनर्जी ने कहा 2 महीने पहले बन गए थे

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
रविवार, 2 जून 2024 (20:50 IST)
Exit Poll 2024 :  शनिवार को आए एग्जिट पोल पर घमासान जारी है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एग्जिट पोल को ‘मोदी मीडिया पोल’ बताया। ममता बनर्जी ने कहा कि 2 महीने पहले ही एग्जिट पोल बन गए थे। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये पार्टी के लोकसभा सदस्यों के साथ एक बैठक के बाद यहां कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकारों से कहा कि इसे एग्जिट पोल नहीं कहा जाता, बल्कि इसका नाम ‘मोदी मीडिया पोल’ है। यह मोदी जी का पोल है, यह उनका काल्पनिक पोल है।’ यह पूछे जाने पर कि ‘इंडिया’ गठबंधन को कितनी सीट मिलेंगी, गांधी ने कहा कि  ‘‘आपने सिद्धू मूसेवाला का ‘295’ गीत सुना है? इसलिए 295 सीट।’’ 
ALSO READ: Lok Sabha Elections 2024 : काउंटिंग से पहले कौनसी मांग को लेकर चुनाव आयोग पहुंचा इंडिया गठबंधन
ममता बनर्जी ने क्या कहा : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एग्जिट पोल को झूठा बताया है। उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल भाजपा के बनाए हुए हैं। मैं इन्हें नहीं मानती। 2 महीने पहले एग्जिट पोल बन गए थे। अब से पहले 3 बार ऐसे एग्जिट पोल देख चुकी हूं, लेकिन एक भी एग्जिट पोल रिजल्ट से मैच नहीं हुए। इस एग्जिट पोल की कोई इंपोर्टेंस नहीं है। मैं ऐसी कैलकुलेशन नहीं मानती। चुनाव हम जीतेंगे, भाजपा नहीं।
 
बैठकों से नौकरशाह पर दबाव : कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने भी ‘नई सरकार’ के 100 दिवसीय एजेंडे की समीक्षा करने के लिए एक लंबा विचार-मंथन सत्र आयोजित करने समेत कई बैठकों के लिए भी प्रधानमंत्री पर निशाना साधा।
ALSO READ: बंगाल में चुनाव बाद हिंसा, BJP कार्यकर्ता की हत्या, TMC ने किया यह दावा
उन्होंने कहा कि यह नौकरशाही तथा प्रशासनिक तंत्र को एक संकेत भेजने के लिए ‘‘दबाव बनाने का तरीका’’ है कि वह सत्ता में लौट रहे हैं। रमेश ने यहां कांग्रेस मुख्यालय में ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘मैं लौट रहा हूं, मैं फिर से प्रधानमंत्री बनने जा रहा हूं... यह सब दिमाग का खेल है...। वह नौकरशाही, देश के प्रशासनिक तंत्र को एक संकेत भेज रहे हैं और हम उम्मीद करते हैं कि निष्पक्ष मतगणना की जिम्मेदारी संभालने वाले लोकसेवक दबाव बनाने के इन हथकंडों से डरेंगे नहीं।’’
 
बाद में, उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, "निवर्तमान प्रधानमंत्री आखिर तक दिमाग का खेल खेलेंगे। आज उनके मीडिया प्रबंधकों ने खबर दी है कि उन्होंने सात बैठकें की हैं। मुझे यकीन है कि वे कल और अधिक बैठकों की खबर देंगे- लेकिन चार जून की शाम तक निवर्तमान प्रधानमंत्री ‘पूर्व प्रधानमंत्री’ बन जाएंगे।" एजेंसियां

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

अमेरिका ने फिर खेला भारत के साथ खेल- कहा- ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान को बड़ी सैन्य कामयाबी, पहलगाम हमले को बताया विद्रोही हमला

SIR पर संग्राम, ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग को प्रक्रिया रोकने को क्यों कहा

नीतीश कुमार ने रचा कीर्तिमान, सबसे लंबे समय तक मुख्‍यमंत्री रहने का रिकॉर्ड तो किसी और के नाम है दर्ज

किसी बच्चे को मेरी तरह न झेलना पड़े, जीने की इच्छा खो बैठा हूं, ट्रेन के आगे कूदा 10वीं का छात्र, सुसाइड नोट में दिल दहलाने वाली बातें

Al-Falah University कैसे बनी आतंक का अड्डा, पढिए अब तक क्या क्या हुआ

अगला लेख