दिल्ली में कन्हैया कुमार को जड़ा थप्‍पड़, माला पहनाने आया था युवक

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 17 मई 2024 (22:26 IST)
Kanhaiya Kumar Slapped By Youth : उत्तर पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया कुमार को शुक्रवार को एक युवक ने थप्पड़ मार दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। हमला करने वाले युवक कन्हैया को माला पहनाने आए थे। इसके बाद वहां मौजूद कांग्रेस समर्थकों ने युवक की पिटाई कर दी।
ALSO READ: परिवारवाद से ज्यादा खतरनाक है 'व्यक्तिवाद' : कन्हैया कुमार
खबरों के अनुसार, चुनाव प्रचार के दौरान उत्तर पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार के साथ आज उस्मानपुर इलाके के करतार नगर में मारपीट की गई। कन्हैया को माला पहनाने के बहाने आए कुछ युवकों में से एक युवक ने कन्हैया को थप्पड़ जड़ दिया। इस बीच कन्‍हैया कुमार पर स्‍याही भी फेंकी गई।
 
थप्‍पड़ मारने वाले युवक की जमकर हुई धुनाई : जिस समय ये घटना हुई उस समय कन्‍हैया कुमार आम आदमी पार्टी के कार्यालय से स्थानीय पार्षद छाया शर्मा के साथ पार्टी की एक बैठक में शामिल होने के बाद बाहर आ रहे थे। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि कन्हैया कुमार के करीब 2 युवक माला लेकर आते हैं और इसी बीच एक युवक कन्‍हैया को थप्पड़ मार देता है।

जब पार्षद छाया शर्मा ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो उन्होंने उनके साथ भी दुर्व्यवहार किया और धमकी दी। इस दौरान वहां मौजूद समर्थकों ने थप्‍पड़ मारने वाले युवक की जमकर धुनाई कर दी। 
 
हमलावर युवक ने वीडियो जारी कर दी सफाई : बाद में हमलावर युवक ने वीडियो जारी कर सफाई दी कि जो भी भारतीय सेना का अपमान करेगा उसका यही हाल होगा। वहीं दूसरी कन्हैया ने एक बयान में आरोप लगाया कि हमले का आदेश निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार मनोज तिवारी ने दिया था।

कन्हैया ने दावा किया कि मौजूदा सांसद तिवारी उनकी बढ़ती लोकप्रियता से निराश हैं और इसीलिए उन्होंने उन पर हमला करने के लिए गुंडे भेजे। कन्हैया ने कहा कि हिंसा का जवाब जनता 25 मई को वोट से देगी। राष्ट्रीय राजधानी में लोकसभा चुनाव के छठे चरण में 25 मई को मतदान होगा।
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Maharashtra : शिंदे ने शंकाओं को किया दूर, देवेंद्र फडणवीस का रिएक्शन आया सामने

संभल हिंसा को लेकर पुराना वीडियो वायरल, गलत दावे के साथ किया जा रहा शेयर

मजाक बनकर रह गई प्रक्रिया, वक्फ बोर्ड संसदीय समिति से बाहर निकले विपक्षी सांसद, 1 घंटे बाद वापस लौटे

PAN 2.0 Project : कैसे बनेगा नया पैन कार्ड, कितनी लगेगी फीस, आखिर सरकार क्यों लाना चाहती है नया प्रोजेक्ट, सारे सवालों के जवाब

CM of Maharashtra : कैसे मान गए शिंदे, इतनी आसानी से क्यों दे दी CM की कुर्सी, क्या है पर्दे के पीछे की कहानी

अगला लेख