Lok Sabha elections 2024 : मोदी संग ही रहेंगे चिराग, बिहार में NDA का सीट शेयरिंग फॉर्मूला तय

पशुपति पारस को राज्यपाल बनाने का ऑफर

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 13 मार्च 2024 (18:43 IST)
Lok Sabha elections 2024 : भाजपा ने लोकसभा चुनाव को लेकर अपने सहयोगी दलों के साथ सीट बंटवारे का फॉर्मूला तय कर लिया है। खबरें थीं कि खुद को पीएम मोदी का हनुमान बताने वाले चिराग पासवान और भाजपा रिश्तों में खटास आ गई है। सीटों के बंटवारे को लेकर सहमति नहीं बन पा रही है, लेकिन अब खबरें हैं कि बिहार में सीट बंटवारे को लेकर फॉर्मूला तय हो गया है। 
 
चिराग पासवान के सोशल मीडिया पोस्ट से ऐसा दावा किया जा रहा है कि बिहार में उनके लिए सीट फाइनल हो गई है। चिराग पासवान ने ये भी संकेत दे दिया है कि वे एनडीए के साथ रहेंगे। 
 
चिराग पासवान और मंगल पांडेय के साथ जेपी नड्डा ने सीट शेयरिंग पर चर्चा की। इससे पहले मंगल पांडेय ने पशुपति पारस से भी सीट शेयरिंग को लेकर मुलाकात की थीं। चिराग को हाजीपुर सहित 5 सीटें दी गई हैं। 
ALSO READ: Lok Sabha Election : न सहें अपमान, BJP छोड़ MVA में आ जाएं, गडकरी को उद्धव ने फिर दिया ऑफर
पशुपति पारस को लेकर खबरें हैं कि उन्हें राज्यपाल बनाने का ऑफर दिया गया है। प्रिंस राज को राज्य में मंत्री बनाने का ऑफर दिया गया है। हालांकि सीट बंटवारे को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। 
<

As a member of the NDA, today in a meeting with BJP National President Hon Shri @jpnadda ji, we have together finalised the seat sharing in Bihar for the ensuing Lok Sabha polls.
The same will be announced in due course.

एनडीए के सदस्य के रूप में आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष… pic.twitter.com/hpAQNC5HKo

— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) March 13, 2024 >
क्या लिखा है चिराग ने : लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने बुधवार को कहा कि उनकी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा के साथ सीटों के बंटवारे के फार्मूले को अंतिम रूप दे दिया है। पासवान ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा से मुलाकात के बाद यह घोषणा की।
 
उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि राजग (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) के सदस्य के रूप में आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा जी के साथ बैठक में हमने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए बिहार में सीट बंटवारे को अंतिम रूप दे दिया है। उन्होंने कहा, ‘‘उचित समय आने पर इसकी जानकारी दी जाएगी।’’ इनपुट भाषा
Show comments

PM मोदी को पसंद आया खुद का डांस, एक्स पर किया कमेंट

राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लिखा खुला पत्र, पढ़िए क्या सलाह दी

PM मोदी ने संविधान को बदलने और खत्म करने का मन बना लिया : राहुल गांधी

LG ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ की NIA जांच की सिफारिश, खालिस्तानी संगठन से पैसा लेने का आरोप

Lok Sabha Elections 2024: क्या वाकई 2 चरणों में कम हुई वोटिंग, SBI की Research रिपोर्ट में सामने आया सच