Lok Sabha Elections 2024 : 21 राज्यों में 102 सीटों पर चुनाव, जानिए कितने प्रतिशत तक पहुंचा मतदान का आंकड़ा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 20 अप्रैल 2024 (22:52 IST)
लोकसभा चुनाव के पहले चरण में हुए मतदान का आंकड़ा 65.5 फीसदी तक पहुंचने की संभावना है। पहले चरण में शुक्रवार को 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 102 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान हुआ। लोकसभा चुनाव के लिए अब छह अन्य चरण (26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून) शेष हैं। मतगणना चार जून को होगी।पहले चरण में सबसे ज्यादा सीट पर मतदान हुआ।
 
चुनाव आयोग (ईसी) ने मतदान प्रतिशत को "उच्च" बताया है और रेखांकित किया है कि मतदान "मुख्यत: शांतिपूर्ण" रहा।
ALSO READ: मुरादाबाद से BJP के लोकसभा उम्मीदवार कुंवर सर्वेश सिंह का निधन
इस चरण में 16.63 करोड़ से अधिक लोग - 8.4 करोड़ पुरुष, 8.23 करोड़ महिलाएं और 11,371 तृतीय लिंग के मतदाता - अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र थे।
 
इस चरण में पहली बार मतदान के पात्र मतदाताओं की संख्या 35.67 लाख थी, इसके अलावा 20-29 वर्ष की आयु वर्ग के 3.51 करोड़ मतदाता थे।
ALSO READ: भाजपा लोकसभा चुनाव में 'दक्षिण से साफ, उत्तर से हाफ' : सचिन पायलट
साल 2019 के लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 69.43 प्रतिशत मतदान हुआ था, लेकिन तब 91 सीट पर मतदान हुआ था। आयोग रविवार को औपचारिक रूप से मतदान का अंतिम आंकड़ा पेश कर सकता है। भाषा 

सम्बंधित जानकारी

कठुआ मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर, पुलिस हेडकांस्टेबल शहीद, 7 सैनिक हुए घायल

महाराष्ट्र में कब होंगे विधानसभा चुनाव? आयोग ने बताई डेडलाइन

UP : संगीत सोम ने को-ऑपरेटिव के एआर को दी ऑफिस से उठाने की धमकी, ऑडियो वायरल

फोन पर प्यार भरी बातें, कमरे में बुलाकर हमबिस्तर, बिहार में सेक्सटॉर्शन गैंग का भंडाफोड़, करते थे 3 से 4 लाख की वसूली

Hyundai IPO : हुंडई ला रही है सबसे बड़ा आईपीओ, निवेशक क्यों कर रहे हैं बेसब्री से इंतजार?

अगला लेख