Lok Sabha Election : मणिपुर में 11 केंद्रों पर पुनर्मतदान जारी, चुनाव में हुई थी गोलीबारी और तोड़फोड़

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 22 अप्रैल 2024 (11:13 IST)
Re polling continues at 11 polling stations in Manipur : 'इनर मणिपुर’ लोकसभा क्षेत्र के 11 मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच पुनर्मतदान जारी है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। निर्वाचन आयोग के एक निर्देश के बाद नए सिरे से मतदान का निर्णय लिया गया। आयोग ने 19 अप्रैल को इन मतदान केंद्रों पर हुए मतदान को अमान्य घोषित कर दिया है।
ALSO READ: Lok Sabha Election : मणिपुर में कुकी संगठन करेंगे चुनाव का बहिष्कार, हिंसा की ताजा घटनाओं से हैं नाराज
आयोग के एक अधिकारी ने कहा, सभी 11 मतदान केंद्रों पर मतदाता अपने मताधिकार के प्रयोग के लिए सुबह से ही कतार में खड़े हुए हैं। शुक्रवार को दंगे जैसी स्थिति से इन मतदान केंद्रों पर मतदान प्रभावित हुआ था। सोमवार को अब तक किसी प्रकार की गड़बड़ी या हिंसा की सूचना नहीं है। पुनर्मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ।
 
खुरई लोकसभा क्षेत्र के मोइरांग कम्पु साहेब व थोंगम लीकाई केंद्रों, क्षेत्रिगाओ लोकसभा क्षेत्र के बामोन कंपू व इरिलबंग के दो-दो मतदान केंद्रों, इंफाल पूर्वी जिले के थोंगजू में खोंगमान जोन पांच, उरीपोक लोकसभा क्षेत्र में इरोइशेम्बा क्षेत्र के तीन मतदान केंद्रों और इंफाल पश्चिम जिले के कोंथौजाम में खादेम माखा में नए सिरे से चुनाव कराए जा रहे हैं।
ALSO READ: Lok Sabha Election : मणिपुर में कुछ स्थानों पर गोलीबारी, जान बचाकर भागे मतदाता
संघर्ष ग्रस्त मणिपुर में कुछ मतदान केंद्रों पर गोलीबारी, तोड़फोड़, ईवीएम को नष्ट करने और बूथ पर कब्जा करने के आरोपों की घटनाएं सामने आईं थी। शुक्रवार को 'इनर मणिपुर’ और 'आउटर मणिपुर’ लोकसभा सीट पर 72 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Amit Shah के राज्यसभा भाषण का वीडियो शेयर करने पर सख्ती, X ने कांग्रेस समेत कुछ नेताओं को भेजा नोटिस

India-China : NSA डोभाल विशेष प्रतिनिधि वार्ता के लिए चीन में, उपराष्ट्रपति से की मुलाकात

Dr. Ambedkar पर Amit Shah की टिप्पणी पर क्या बोले Chandrashekhar?

Top bikes : 2024 में भारत में कौन सी बाइक बनी नंबर वन, और क्यों

अमित शाह का कांग्रेस पर निशाना, कहा- अंबेडकर पर मेरा पूरा बयान दिखाया जाए

अगला लेख