PM Modi rally in delhi : दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के द्वारका में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली से पहले राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। दिल्ली पुलिस ने एक परामर्श जारी कर लोगों को यातायात के मार्ग में बदलाव की जानकारी दी है और यात्रियों से कुछ खास मार्गों से जाने से बचने को कहा है। ALSO READ: प्रशांत किशोर ने बताया, लोकसभा चुनाव में भाजपा को मिलेंगी कितनी सीटें
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि अर्धसैनिक बलों के साथ-साथ पुलिस बल की भी तैनाती की जाएगी। चूंकि द्वारका क्षेत्र हरियाणा के साथ अपनी सीमाएं भी साझा करता है, इसलिए सुचारू कामकाज सुनिश्चित करने के लिए कड़ी निगरानी और अतिरिक्त जांच बिंदु होंगे।
परामर्श के अनुसार प्रधानमंत्री शाम 6 बजे द्वारका के सेक्टर-14 में वेगास मॉल के सामने स्थित डीडीए पार्क में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। परामर्श में कहा गया कि उन्हें सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोगों के आने की उम्मीद है जिससे आसपास की सड़कों पर यातायात प्रभावित हो सकता है।
<
Traffic Advisory
Special traffic arrangements will be effective at DDA Park, Sector-14, opposite Vegas Mall Dwarka, New Delhi on 22.05.2024. Kindly follow the advisory. #DPTrafficAdvisorypic.twitter.com/7DvvjCH2Sc
परामर्श के मुताबिक, इस्कॉन चौक, ओम अपार्टमेंट चौक, गोल्फ कोर्स रोड पर डीएक्सआर टी-प्वाइंट, द्वारका मोड़, कारगिल चौक और राजपुरी क्रॉसिंग सहित अन्य स्थानों से यातायात के मार्ग में बदलाव किया गया है। परामर्श में लोगों से द्वारका रोड नंबर 201, एनएसयूटी टी-प्वाइंट से वेगास मॉल, पीपल चौक, रोड नंबर 205 और रोड नंबर 210 तक जाने से बचने को कहा गया है।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली में 6ठे चरण के तहत 25 मई को मतदान होना है। राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार शाम 6 बजे चुनाव प्रचार समाप्त हो जाएगा।