Uttar Pradesh Lok Sabha Elections : उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के प्रथम चक्र में 8 सीटों पर मतदान हुआ है। इनमें मुरादाबाद, बिजनौर कैराना, नगीना, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, रामपुर और पीलीभीत है। इन 8 सीटों पर 80 उम्मीदवारों का भाग्य 1.45 करोड़ मतदाताओं द्वारा ईवीएम में कैद हो चुका है।
यूपी की 8 सीटों पर कुल 57.71 प्रतिशत मतदान हुआ। मुरादाबाद में 57.83%, बिजनौर में 54.68%, कैराना में 59.11%, नगीना में 58.85%, मुजफ्फरनगर में 54.91%, सहारनपुर में 63.29%, रामपुर में 52.42% और पीलीभीत में 60.23% मतदान हुआ है।
वोट प्रतिशत को देखकर यह कहा जा सकता है कि विकास और सुशासन को इंडी गठबंधन कांटे की टक्कर दे रहा है। मुजफ्फरनगर, कैराना, मुरादाबाद, सहारनपुर से जो इनपुट सामने आ रहे हैं, उसे देखकर कहा जा सकता है कि इंडिया गठबंधन क्लीन स्वीप कर सकती है।
मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट पर बीजेपी को ठाकुरों की नाराजगी भी भारी पड़ रही है। जीरो ग्राउंड पर देखने को मिला कि वोटों का प्रतिशत बहुत कम रहा, यहां पर मतदाता घर से निकले नहीं, निकले तो गठबंधन या नोटा दबाया। हालांकि भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक संगीत सोम का सरधना विधानसभा क्षेत्र है जो मुजफ्फरनगर लोकसभा में आता है।
यहां पर ठाकुर चौबीसी है, दो दिन पहले राजपूत समाज ने स्वाभिमान पंचायत करके लोटा-नमक हाथ में लेकर शपथ ली थी कि मुजफ्फरनगर, कैराना और सहारनपुर सीट पर बीजेपी को हराना है, गठबंधन को ठाकुर समाज समर्थन देगा। मतदान की स्थिति देखकर कहा जा सकता है कि क्षत्रियों की नाराजगी बीजेपी को भारी पड़ सकती है।
ठाकुरों के कद्दावर नेता संगीत सोम ने मीडिया से कहा कि अब कोई नाराजगी नहीं है, सब मान गए हैं और मान जाएंगे। बीजेपी 400 के आंकड़े को पार करने जा रही है। विपक्ष नरेंद्र मोदी जी को बधाई दे कि वह तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं।