शर्मिला का इमोशनल कार्ड, सुनाई राजशेखर रेड्डी की रिकॉर्ड की गई आवाज

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 10 मई 2024 (13:00 IST)
Andhra Pradesh loksabha election : आंध्र प्रदेश के कडप्पा संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार वाई एस शर्मिला रेड्डी पूर्व मुख्यमंत्री एवं अपने दिवंगत पिता वाई एस राजशेखर रेड्डी की राजनीतिक विरासत और लोकप्रियता का हवाला देकर मतदाताओं को लुभाने की कोशिश में जुटी हैं। ALSO READ: पीएम मोदी बोले, जिनका रंग भगवान कृष्ण जैसा, कांग्रेस उन्हें अफ्रीकन मानती है
 
शर्मिला ने हाल में अपनी वाईएसआर तेलंगाना पार्टी (YSRTP) का कांग्रेस में विलय कर दिया था। इस सीट पर शर्मिला का मुकाबला अपने चचेरे भाई अविनाश रेड्डी से है। अविनाश इस सीट से वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार हैं और उनके चाचा एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता वाई एस विवेकानंद रेड्डी की हत्या के मामले में आरोपी हैं।
 
शर्मिला ने कडप्पा लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाले सात विधानसभा क्षेत्रों में शामिल प्रोद्दातुर की गलियों और सड़कों पर प्रचार अभियान के दौरान अपने पिता की रिकॉर्ड की गई आवाज सुनाई जिसे सुनकर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। वाई एस राजशेखर रेड्डी की सितंबर 2009 में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी।
 
 
शर्मिला ने लोगों से 13 मई को होने वाले मतदान के दिन कांग्रेस को वोट देने की अपील की। कडप्पा लोकसभा क्षेत्र में लगभग 17 लाख मतदाता हैं, जिनमें लगभग 9 लाख महिला मतदाता हैं।
 
कांग्रेस आंध्र प्रदेश की 25 लोकसभा सीट में से 23 पर चुनाव लड़ रही है, जबकि ‘इंडिया’ (इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इंक्लूसिव अलायंस) गठबंधन में उसके सहयोगी दल भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी एक-एक सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं। कांग्रेस ने राज्य की 175 विधानसभा सीट में से 157 क्षेत्रों में अपने उम्मीदवार उतारे हैं और बाकी पर वाम दल चुनाव लड़ रहे हैं। (भाषा)
Edited by : Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कहां है शेख हसीना, भारत में या चलीं गईं, विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी

दो सैन्य अधिकारियों की प्रेम कहानी का दुखद अंत, पूरी नहीं हो पाई कैप्टन पत्नी की अंतिम इच्छा

लॉरेंस भाई नमस्‍ते, मैं आपसे बात करना चाहती हूं, सलमान खान की एक्‍स गर्लफ्रेंड सोमी अली ने लिखी चिट्ठी

EPFO से खुशखबरी! 6 करोड़ से अधिक सदस्यों को होगा फायदा

भारत ने बताया, क्यों बढ़ा भारत और कनाडा के बीच तनाव?

अगला लेख