महाराष्ट्र के सीएम शिंदे बोले, पहले 'घर-घर मोदी' था, अब 'मन-मन में मोदी' हो गया

Webdunia
रविवार, 3 दिसंबर 2023 (18:39 IST)
Eknath Shinde's statementS : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने नवीनतम विधानसभा चुनाव (assembly election) परिणामों का हवाला देते हुए मुंबई (Mumbai) में रविवार को कहा कि पहले तो 'घर-घर मोदी' था, लेकिन राजस्थान, मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी (BJP) का शानदार प्रदर्शन दर्शाता है कि अब 'मन-मन में मोदी' हो गया है।
 
भाजपा मध्यप्रदेश, राजस्थान एवं छत्तीसगढ़ में सत्ता की ओर अग्रसर है। तेलंगाना में कांग्रेस आगे चल रही है और वह भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) को सत्ता से बाहर कर सकती है। इन राज्यों में विधानसभा चुनाव के बाद हो रही मतगणना से यह रुझान सामने आया है।
 
शिंदे ने यहां कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयास और नेतृत्व तथा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की योजना ने इन 3 राज्यों में भाजपा को यह शानदार जीत दर्ज करने में मदद की। लोगों ने कहा था कि मोदी का करिश्मा खत्म हो गया है। विपक्षी दलों ने तो उन्हें बदनाम करने की साजिश भी रच डाली थी, लेकिन लोगों ने अपना जनादेश दे दिया है। पहले यह 'घर-घर मोदी' था, लेकिन अब तो यह 'मन-मन में मोदी' हो गया है।
 
शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना एवं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार गुट) महाराष्ट्र में भाजपा के साथ सत्तारूढ़ गठबंधन में घटक दल हैं। शिंदे ने कहा कि राहुल गांधी ने 'भारत जोड़ो यात्रा' की थी, लेकिन विदेश यात्राओं के दौरान यह 'भारत तोड़ो' यात्रा थी। इन (3) राज्यों के लोगों ने उन्हें सबक सिखाया है और उन्हें उनकी जगह दिखा दी है। राजस्थान में कांग्रेस ने 2018 के विधानसभा चुनाव से पहले जो वादे किए थे, उसने उन वादों को पूरा नहीं किया, फलस्वरूप इस बार उसे मतदाताओं का कोपभाजन बनना पड़ा।
 
मुख्यमंत्री ने कहा कि (राहुल) गांधी ने स्वयं ही राजस्थान के किसानों के लिए ऋणमाफी योजना का वादा किया था, लेकिन (2018 में) सत्ता में आने के बाद उसे कभी पूरा नहीं किया गया। अब मतदाताओं ने उन्हें सबक सिखा दिया। कर्नाटक में भी इसी तरह कांग्रेस नेताओं ने झूठे वादे किए जिन्हें वे धन की कमी का हवाला देकर पूरा नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगले साल प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भाजपा रिकॉर्ड सीट के साथ लोकसभा चुनाव जीतेंगे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

तब‍ घर से बाहर निकलने से डरते थे लोग, जानिए नीतीश ने किस पर साधा निशाना

कहां से आ रहा है प्रशांत किशोर के पास पैसा, खुद उन्हीं से जान लीजिए

L&T Chairman का विवादित बयान, पहले कहा- 90 घंटे काम करो, अब बोले- दफ्तर ही नहीं आना चाहते कर्मचारी

क्या एलन मस्क अमेरिकी सरकार पर नियंत्रण हासिल कर रहे हैं? हमें क्यों चिंतित होना चाहिए

New Income Tax Bill : 64 साल बाद नया इनकम टैक्स कानून 1 अप्रैल से हो सकता है लागू, 10 बड़ी बातें

सभी देखें

नवीनतम

राजस्थान सरकार में हुआ विभागों का बंटवारा, जानिए किसे क्‍या मिला?

छत्तीसगढ़ में मंत्रियों को मिले विभाग, मध्य प्रदेश में अभी भी इंतजार

मोहन के मंत्री तय, 18 कैबिनेट, 6 स्वतंत्र प्रभार, 4 राज्य मंत्रियों ने ली शपथ

मिलान से मेवात आईं, अशोक गहलोत के मंत्री को दी पटखनी, कौन हैं नौक्षम चौधरी?

राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा किस दिन लेंगे शपथ? तारीख आ गई सामने

अगला लेख