MP Election 2023 : BJP की दूसरी लिस्ट, टिकट कटने के बाद दावेदारों के बगावती तेवर, बोले- बुजुर्गों को भेज रहे हैं विधानसभा

Webdunia
मंगलवार, 26 सितम्बर 2023 (21:51 IST)
Madhya Pradesh Assembly Elections 2023 :  भाजपा ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए दूसरी लिस्ट जारी कर सबको चौंका दिया। इस लिस्ट में भाजपा ने दिग्गजों को मैदान में उतारा। पार्टी ने 39 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट में कई केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों को चुनावी मैदान में उतारा गया है। इनमें 3 केंद्रीय मंत्रियों को भी मैदान में उतारा गया है। इसमें केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रह्लाद पटेल, फग्गन सिंह कुलस्ते, बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, सांसद रीति पाठक और सतना सांसद गणेश सिंह का नाम शामिल है। इस लिस्ट के आने बाद टिकट के सपने देख रहे कई नेताओं के सुर बगावती हो गए।
ALSO READ: 3 केंद्रीय मंत्री, 4 सांसद सहित कई दिग्गजों को BJP ने मध्यप्रदेश चुनाव में उतारा, कैलाश विजयवर्गीय को भी टिकट, दूसरी लिस्ट में 39 नाम
टिकट वितरण की आलोचना करते हुए मैहर से वर्तमान विधायक नारायण त्रिपाठी ने कहा कि सांसद और वर्तमान केन्द्रीय मंत्री विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे तो विधायक सरपंच का चुनाव लड़ने लगेंगे। उन्होंने कहा कि युवा देश, युवा राष्ट्र की कल्पना करने वाले इन बुजुर्गों को विधानसभा भेज रहे हैं मैं इनके धन्यवाद देता हूं।

सतना से सांसद गणेश सिंह को टिकट दिया गया है। सतना सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेता पं. कमलाकर चतुर्वेदी के बेटे शिवा चतुर्वेदी ने टिकट न मिलने पर अपना गुस्सा दिखाया।

उन्होंने कहा कि अगर सतना की जनता कहेगी तो वे निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे। शिवा BJYM व सतना सहकारी बैंक के अध्यक्ष रह चुके हैं। भाजपा नेता रत्नाकर चतुर्वेदी ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है।

उन्होंने वीडियो जारी कर सांसद गणेश सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सीधी जिले में दावेदारी कर रहे डॉ. राजेश मिश्रा ने भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य पद से त्यागपत्र दे दिया है।

79 उम्मीदवारों की घोषणा : मध्य प्रदेश की 230 सदस्यीय विधानसभा के लिए होने वाले चुनाव के लिए भाजपा ने अब तक 79 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। जिन सीटों के लिए उसने उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं, उनमें से अधिकांश वे सीटें हैं जिन्हें वह 2018 में हार गई थी।Edited by :  Sudhir Sharma

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कहीं शव सड़ गल रहे, कहीं वंदेभारत बदहाल, हर तरफ ये दुर्दशा क्‍यों पसर रही है?

क्यों नहीं घट रही महंगाई दर, RBI गवर्नर ने बताया

फिरोजाबाद में सड़क पर तांडव, पथराव, आगजनी और फायरिंग

भीषण गर्मी से 21% रह गया जलाशयों का भंडारण, CWC ने जारी की रिपोर्ट

NEET पर बिहार में सियासी घमासान, सम्राट चौधरी के साथ दिखा मास्टर माइंड अमित आनंद

सभी देखें

नवीनतम

राजस्थान सरकार में हुआ विभागों का बंटवारा, जानिए किसे क्‍या मिला?

छत्तीसगढ़ में मंत्रियों को मिले विभाग, मध्य प्रदेश में अभी भी इंतजार

मोहन के मंत्री तय, 18 कैबिनेट, 6 स्वतंत्र प्रभार, 4 राज्य मंत्रियों ने ली शपथ

मिलान से मेवात आईं, अशोक गहलोत के मंत्री को दी पटखनी, कौन हैं नौक्षम चौधरी?

राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा किस दिन लेंगे शपथ? तारीख आ गई सामने

अगला लेख