rashifal-2026

मध्यप्रदेश में कानून हाथ में लेने से नहीं डर रहे हैं भाजपा के दिग्गज नेताओं के बेटे!

विकास सिंह
बुधवार, 26 जून 2019 (22:02 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में शायद भाजपा के दिग्गज नेताओं के बेटों को कानून का खौफ नहीं रह गया है तभी तो नेता पुत्र अपने हाथ में कानून लेने से नहीं डर रहे हैं।
 
प्रदेश में भले ही भाजपा की सरकार नहीं हो लेकिन भाजपा के केंद्रीय नेताओं के बेटों पर केंद्र में मोदी सरकार फिर से आने के बाद लगता है, सत्ता का नशा चढ़ गया है। तभी तो मोदी सरकार में पहली बार मंत्री बने भाजपा सांसद प्रहलाद पटेल के बेटे प्रबल पटेल पर हत्या की कोशिश करने का केस दर्ज हुआ। प्रबल पटेल पर पिता के मंत्री बनने के कुछ दिनों बाद ही अपने चचेरे भाई और सथियों के साथ एक युवक की जमकर पिटाई करने और उस पर गोली चलाने का आरोप है।
 
अभी यह मुद्दा ठंडा नहीं पड़ा था कि इंदौर में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और पार्टी के दिग्गज नेता कैलाश विजयवर्गीय के बेटे विधायक आकाश विजयवर्गीय ने सरेआम नगर निगम के अधिकारी की क्रिकेट के बल्ले से पिटाई कर दी।
 
नेता-पुत्रों की इस गुंडागर्दी से कई सवाल खड़े हो गए हैं। पूरी घटना का जो वीडियो सामने आया है, उससे एक बात तो बिलकुल साफ है कि आकाश विजयवर्गीय ने आवेश में आकर एकाएक पिटाई नहीं की। पूरी घटना से पहले उनकी निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों से बात हुई फिर उसके करीब 10 मिनट बाद पहली बार विधायक बने आकाश विजयवर्गीय किक्रेट का बैट लेकर आए और अपनी ड्यूटी कर रहे निगम के कर्मचारी की धुनाई करने लगे।
 
इस पूरी घटना को देखने के बाद सवाल यह उठता है कि क्या भाजपा नेताओं के बेटों को अब कानून हाथ में लेने से डर नहीं लगता? घटना के बाद आकाश जब मीडिया के सामने आए तो वे अपने किए पर पछतावा करने के बजाय आगे भी ऐसा ही करने की एक तरह से धमकी देते नजर आए।
 
आकाश निगम कर्मचारी की पिटाई पर माफी मांगने की बजाए इस मुद्दे को राजनीति से जोड़ने लगे और कांग्रेस नेताओं और मंत्रियों पर प्रॉपर्टी कब्जा करने का आरोप लगाने लगे। आकाश विजयवर्गीय अपनी सफाई में अपने कारनामे को राजनीतिक मजबूरी भी बताने की कोशिश करते हुए दिखाई दिए।
 
लेकिन सवाल यह है कि किसी भी नेता को अपनी सियासी रोटियां सेंकने के लिए एक सरकारी अधिकारी की सरेआम धुनाई करने का हक किसने दिया है? भाजपा विधायक भले ही लाख तर्क दें लेकिन जिस तरह निगम अधिकारी की पिटाई की गई है, उसे किसी भी मायने में सही नहीं ठहराया जा सकता है।
 
शायद बेटे की इस गलत हरकत से होने वाले नुकसान का अंदाजा पिता कैलाश विजयवर्गीय को अच्छी तरह से है तभी तो वे दिनभर मीडिया से बचते नजर आए और जब कैमरे के सामने आए तो बेटे की करतूत पर चुप्पी साध ली। इसके साथ ही राजनीति में शुचिता की बड़ी-बड़ी बात करने वाले भाजपा का कोई भी बड़ा नेता आकाश विजयवर्गीय के खिलाफ अब तक कुछ नहीं बोला है।
 
भाजपा जो चाल, चरित्र और चेहरे की राजनीति करने की बात करती है, उसकी नई पीढ़ी की राजनीति का चेहरा अगर बुधवार को इंदौर में दिखाई दिया तो इस भारतीय राजनीति का दुर्भाग्य ही कहेंगे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Pakistan-चीन की नजदीकियां, जयशंकर को बलोच नेता का खत, किस बात को लेकर किया आगाह

Indore Contaminated Water Case: इन मौतों के पहले तो इंदौर प्रशासन जनता पर फूल बरसा रहा था

kia seltos : नई सेल्टोस लॉन्च, कीमत 10.99 लाख रुपए से शुरू, जानिए सेकंड जनरेशन में क्या बदलाव हुए

इंदौर में भी चलाओ ऑपरेशन सिंदूर, भागीरथपुरा के भ्रष्टाचारियों पर करो सर्जिकल स्ट्राइक

BJP पार्षद का खुलासा, 3 साल से कर रहे थे शिकायत, रिपोर्ट में मिले खतरनाक बैक्टीरिया

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: सिक्किम में भूकंप के झटके, जानिए केंद्र और तीव्रता

केंद्र सरकार का एक्स को नोटिस, Grok AI से अश्लील कंटेंट हटाने के निर्देश

प्रयागराज में माघ मेला, 4 लाख से अधिक कल्पवासियों के जप-तप और संकल्प की साक्षी बनेगी संगम नगरी

Indore water contamination deaths : इंदौर कांड में बड़ी कार्रवाई, नगर निगम कमिश्नर दिलीप यादव को हटाया गया, CM बोले- लापरवाही बर्दाश्त नहीं

काशी में टूटा पर्यटन का रिकॉर्ड, 2025 में पहुंचे 7.26 करोड़ श्रद्धालु, योगी आदित्यनाथ के दूरदर्शी विजन का परिणाम

अगला लेख