भोपाल पुलिस पर थाने में युवक को पीट-पीटकर मौत के घाट उतारने का सनसनीखेज आरोप

विशेष प्रतिनिधि
भोपाल। राजधानी पुलिस पर एक युवक को थाने में पीट-पीटकर मौत के घाट उतराने का सनसनीखेज आरोप लगाया गया है। राजधानी के बैरागढ़ पुलिस पर आरोप है कि उसने देर रात बीआरटीएस कॉरिडोर में गाड़ी निकालने और एक्सीडेंट करने के आरोप में शिवम मिश्रा और उसके दोस्त गोविंद शर्मा को हिरासत में लिया और थाने ले जाकर उसकी जमकर पिटाई जिसमें शिवम की मौत हो गई।

मृतक शिवम के परिजनों का आरोप हैं कि देर रात जब शिवम और उसका दोस्त खाना खाकर ढाबे से लौट रहे थे तभी उनकी गाड़ी का बीआरटीएस कॉरिडोर में एक्सीडेंट हो गया है। हादसे के बाद मौके पर पहुंची बैरागढ़ पुलिस के जवान शिवम और उसके दोस्त को थाने ले गए जहां उन्होंने दोनों की जमकर पिटाई की, पिटाई के बाद जब शिवम की हालत बिगड़ने लगी तो पुलिस वाले उसको लेकर अस्पताल गए जहां उसकी मौत हो गई है।

मृतक शिवम के पिता खुद पुलिस की साइबर सेल में हैं और वर्तमान में साइबर मुख्यालय में पदस्थ हैं। वहीं मृतक शिवम मिश्रा के परिजनों का आरोप है कि बैरागढ़ थाने में पदस्थ पुलिसकर्मियों ने उसकी जमकर पिटाई की जिसके बाद उसकी मौत हो गई है। पुलिस पर मृतक शिवम की 15 तौले की चेन और अंगूठी गायब करने का भी आरोप है।

तक शिवम के पिता ने दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। शिवम के परिजनों ने हमीदिया अस्पताल में शिवम की लाश रखकर धरना देना शुरू कर दिया है। परिजनों की मांग है कि जब तक दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं की जाती तब तक शिवम के शव को पोस्टमार्टम नहीं करने देंगे।

वहीं पुलिस कस्टडी में युवक की मौत मामले पर गृहमंत्री बाला बच्चन ने पूरे मामले की जांच करने की बात कही है। बाला बच्चन का कहना है कि अगर कोई पुलिसकर्मी दोषी पाया गया तो उस पर कड़ी कार्रवाई होगी। इस मामले में बैरागढ़ थाना प्रभारी अजय मिश्रा, एसआई राजेश तिवारी सहित 5 पुलिसकर्मी सस्पेंड किए गए हैं। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बादल फटने, बाढ़ और भूस्खलन के लिए कौन है जिम्‍मेदार, जलवायु वैज्ञानिक ने दिया यह जवाब...

बिहार में वोटर लिस्ट विवाद के बीच चुनाव आयोग ने दी बड़ी राहत, बिना दस्तावेज के जमा करा सकेंगे गणना फॉर्म

चीन में बड़े बदलाव की आहट, क्या शी जिनपिंग 12 साल बाद छोड़ने जा रहे सत्ता? ताकत का बंटवारा क्यों कर रहा ड्रैगन का राजा

बिहार में वोटिंग लिस्ट पर बवाल, महुआ मोइत्रा ने सुप्रीम कोर्ट में दी EC के फैसले को चुनौती

ब्राजील पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, कांग्रेस को क्‍यों याद आया 2012 का शिखर सम्मेलन

सभी देखें

नवीनतम

आतंकवादियों के खिलाफ प्रतिबंध लगाने में कोई हिचकिचाहट नहीं होनी चाहिए, ब्रिक्स में बोले PM मोदी

उज्जैन में मुहर्रम के दौरान बवाल, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

9 जुलाई से पहले भारत-अमेरिका अंतरिम व्यापार समझौते पर गेंद वाशिंगटन के पाले में

Maharashtra : भाषा विवाद में कूदे दिनेश निरहुआ, ठाकरे बंधुओं को दी यह चेतावनी

बादल फटने, बाढ़ और भूस्खलन के लिए कौन है जिम्‍मेदार, जलवायु वैज्ञानिक ने दिया यह जवाब...

अगला लेख